ओटावा
कनाडा में एक सांसद ने एक निजी प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत आरोप लगाया गया है कि भारत वहां की व्यवस्था में दखल दे रहा है। यह प्रस्ताव पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के सांसद सुख धालीवाल ने पेश किया है और इसके चलते भारत और कनाडा के बीच रिश्ते और खराब हो सकते हैं। 12 फरवरी को यह प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे 6 अन्य भारतीय मूल के कनाडाई सांसदों ने समर्थन दिया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है, 'कनाडा के एक नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की देश के अंदर ही एक धार्मिक स्थान पर हत्या हो गई थी। इसमें भारत सरकार के एजेंट्स का हाथ सामने आया था।'
इसके आगे प्रस्ताव में कहा गया है, 'इन उदाहरणों से पता चलता है कि कनाडा में दूसरे देशों की ओर से धमकी, दखल देने की कोशिश हो रही है। भारत, चीन, रूस, ईरान और कुछ अन्य देश ऐसा कर रहे हैं।' खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून, 2023 को कनाडा के सरे में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। एक गुरुद्वारे की पार्किंग में यह घटना हुई थी। इस मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत पर आरोप लगाए थे और कहा था कि उसके इशारों पर ही निज्जर का यूं कत्ल किया गया था। वहीं भारत ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया है और कनाडा से सबूतों की मांग की है।
अब तक कनाडा इससे जुड़ा कोई सबूत नहीं दे पाया है और उसकी घर से लेकर विदेशों तक में किरकिरी हो रही है। यही नहीं अब इस प्रस्ताव को लेकर भी जस्टिन ट्रूडो सरकार निशाने पर है। कनाडा में सक्रिय कनाडा इंडिया फाउंडेशन की ओर से एक पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि ऐसा प्रस्ताव सनकी दिमाग की उपज है। इसके तहत एक खास देश और हिंदू समुदाय को टारगेट किया जा रहा है। ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसका न कोई सबूत है और न ही उन्हें साबित किया जा सका है। यदि यह प्रस्ताव कनाडा की संसद से पास हुआ तो फिर दोनों देशों के रिश्तों में गिरावट और बढ़ जाएगी।
यही नहीं लिबरल पार्टी के ही सांसद चंद्र आर्य ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोई सबूत नहीं पेश किया गया है। हमारी न्यायिक व्यवस्था में भी कोई आरोप तय नहीं हुआ है। फिर भी इस तरह के आरोप लगाने और प्रस्ताव पारित कराने से संकट की स्थिति होगी। इससे भारत के साथ रिश्ते निर्णायक तौर पर खराब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव मंजूर हुआ तो फिर भारत विरोधी और हिंदू विरोधी उस कैंपेन को ताकत मिलेगी, जिसे बाकायदा कुछ लोग फंडिंग कर रह हैं।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...
भारतीय मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में कर्नाटक में व्यापक पैमाने पर वर्षा का अनुमान
नई दिल्ली भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिनों में कर्नाटक में व्यापक पैमाने पर वर्षा होने का...
BJP अध्यक्ष पद की रेस में 4 दिग्गज! कौन बनेगा कमान का नया चेहरा?
नई दिल्ली बीजेपी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। लंबे इंतजार के...