भाजपा अध्यक्ष बोले- PM मोदी ने परिवारवाद की राजनीति खत्म कर दी, जीतू पटवारी का हमला

जबलपुर
मध्यप्रदेश में मंगलवार से भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha elections 2024) के लिए प्रचार-प्रसार का अभियान शुरू कर दिया। यही कारण है कि भाजपा के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर आए थे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को जबलपुर में 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' को संबोधित किया। नड्डा के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद थे। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन ने भाजपा (bjp) की कई उपलब्धियों के बारे में बताया। नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
नड्डा ने अपने संबोधन में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा (jp nadda) ने कहा कि पहले की राजनीति का दौर ऐसा था कि हम ऐसी मानसकिता में पहुंच गए थे जब ऐसा लगता था कि अब देश में कुछ भी बदलने वाला नहीं है। हमारा मन बैठ गया था। बदलाव नामुमकिन लगता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में उस मानसकिकता को बदल कर रख दिया। अब हमारे मन में आ गया है कि सब बदल सकते हैं और हम इसे बदल देंगे।
परिवारवाद पर बोला हमला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि देश की राजनीति की संस्कृति में परिवर्तन आ गया है। पहले जातिवाद को आधार मानकर राजनीति करने का तरीका था, परिवारवाद था। एक ही परिवार के लोग आगे बढ़ते जा रहे थे और बाकी सब का काम होता था 'ताली बजाओ।' नड्डा ने आगे कहा कि पीएम मोदी (pm narendra modi) ने तुष्टिकरण, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को खत्म कर दिया।
उनकी राजनीति (कांग्रेस की) पॉलिटिक्स आफ डिवीजन की थी, लेकिन, हमारी सबको साथ लेकर चलने की है। नड्डा ने कोरोनाकाल के दौर को भी याद करते हुए मोदी सरकार (modi govt) की उपलब्धि गिनाई। नड्डा ने कहा कि जब पूरी दुनिया असमंजस में थी, लॉक डाउन लगाए या न लगाएं, लेकिन मोदीजी ने कहा था कि जान है तो जहान है। उन्होंने लॉकडाउन लगाकर देश को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया। जनवरी 2020 में कोविड का पहला केस आया और 9 माह के भीतर दो-दो वैक्सीन देश में तैयार हो गई।
लोगों ने कहा- मोदी टीका मत लगवाओ
नड्डा ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना काल में यह लोग कहते थे कि मोदी टीका है, मत लगवाओ और फिर खुद लगवाकर आ जाते थे। कोरोना की वैक्सीन को लेकर यह लोग गुमराह करते थे और पीएम मोदी ने 100 देशों को वैक्सीन पहुंचाई, इनमें से 48 देश ऐसे थे, जहां मुफ्त में वैक्सीन पहुंचाई। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस वाले बेरोजगारी और महंगाई चिल्लाते रहे, लेकिन मैं कहता हूं कि वे लोग जरूर बेरोजगार हो गए।
पीएम मोदी ने कहा- जान है तो जहान है
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश की राजनीति की संस्कृति में परिवर्तन आया है। पहले जातिवाद को आधार मानकर राजनीतिक करने का तरीका था, परिवारवाद था। एक ही परिवार के लोग आगे बढ़ते जा रहे थे और बाकी सब ताली बजाओ। पीएम मोदी ने तुष्टिकरण, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीतिक को खत्म किया है। उनकी (कांग्रेस) राजनीति पॉलिटिक्स ऑफ डिवीजन की थी, लेकिन हमारी सबको साथ लेकर चलने की है। नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया असमंजस में थी। लॉकडाउन लगाए न लगाएं, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने लॉकडाउन लगाकर देश को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया। जनवरी 2020 में कोरोना का पहला केस आया और नौ महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन देश में तैयार हो गए।
You Might Also Like
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को 30 हजार रुपए दे रही सरकार
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं चला रही है जिससे कई महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। इस...
26 मार्च को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए साक्षात्कार, 33 लोगों को किया आमंत्रित
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 26 मार्च को साक्षात्कार बुलाया गया है....
जेपी नड्डा के बाद किसे मिलेगी BJP की बागडोर ? कप्तान बनने की रेस में ये 7 नाम
नईदिल्ली भारतीय जनता पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने जा रही है। हालांकि, पार्टी शीर्ष पद के लिए किसे...
लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या
सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है...