मध्य प्रदेश

पटवारियों को मतदाता सूची की चिन्हित प्रतियों के सत्यापन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

10Views

अनूपपुर
 कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में  जिले के पटवारीयो को मतदाता सूची की चिन्हित प्रतियों कि सत्यापन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने सभी पटवारियों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप निर्वाचन कार्य सभी लोग सावधानी से करें। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरते, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन कार्य में कोई भी गलती क्षम्य में नहीं होगी।

मास्टर ट्रेनर कौशलेंद्र सिंह ने पटवारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची की चिन्हित प्रतियों का सत्यापन करें। मतदाता सूची के पेज, मतदान केंद्र क्रमांक, मतदाता का नाम, वोटर आईडी क्रमांक, वोटरों की संख्या इत्यादि के सत्यापन के संबंध में जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का भी बारीकियां से अवलोकन कर सत्यापन करें।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है या फिर चिन्हित प्रतियों के सत्यापन कार्य में कुछ समझ नहीं आता है तो संबंधित अधिकारी या मास्टर ट्रेनर से त्वरित संपर्क कर इसका समाधान करें। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को मतदान सामग्री वितरण एवं जमा करने हेतु ट्रेनिंग दी जाएगी। बैठक में अधीक्षक भू अभिलेख प्रदीप कुमार मोगरे, मास्टर ट्रेनर संतोष तिवारी सहित जिले के पटवारी एवं मतदान कर्मी उपस्थित थे।

admin
the authoradmin