Latest Posts

मध्य प्रदेश

खेत में आग बुझाने के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध मजदूर जिंदा जला

14Views

आठनेर
 बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम उमरी में  नरवाई में लगी आग झोपड़े तक आ जाने पर उसे बुझाने के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध मजदूर जिंदा जल गया।

आग और धुआं कम होने पर वृद्ध का शव जली हुई अवस्था में खेत की मेड़ पर नजर आया। सूचना मिलने पर आठनेर पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरी लाल खेड़ी में राजिक खान के खेत की नरवाई में रविवार शाम को आग लग गई।
यह भी पढ़ें

खेत में ही बनी झोपड़ी में 60 वर्षीय मजदूर जोगी पदाम रहता था। शाम करीब पांच बजे नरवाई की आग झोपड़ी के पास तक आ गई जिसे बुझाने के लिए जोगी खेत में चला गया।

आग तेजी से भड़की और उसने जोगी को चपेट में ले लिया। जोगी के स्वजन रमेश ने बताया कि मृतक गांव में ही राजिक खान के खेत में काम करता था। आग बुझाने के दौरान उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना कर रही है।

admin
the authoradmin