रोहित शर्मा के विकेट को लेकर महाराष्ट्र में जमकर विवाद, एक फैन ने इतना मारा कि हो गई बुजुर्ग की मौत

मुंबई
यानी इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में बल्लेबाज रोहित शर्मा के विकेट को लेकर महाराष्ट्र में जमकर विवाद हो गया। इस विवाद में मारपीट का शिकार हुए एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि घटना बुधवार को हुए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स (SRH vs MI) के दौरान हुई थी।
क्या था मामला
घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर की है। यहां 63 वर्षीय किसान बंदोपंत तिबिले और 50 साल के बलवंत झांजगे IPL में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियन्स का मैच एक दोस्त के घर पर देख रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान जैसे ही MI के बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट हुआ, तो तिबिले और झांजगे में जश्न को लेकर झगड़ा हो गया।
बताया जा रहा है कि रोहित के फैन झांजगे विकेट गिरने के बाद तिबिले की तरफ से की गई टिप्पणी से नाराज हो गए थे। हालांकि, उस दौरान झांजगे मौके से चला गया, लेकिन बाद में अपने रिश्तेदार सागर को लेकर आया और तिबिले के साथ जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद तिबिले को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने जानकारी दी है कि तिबिले शनिवार को मौत हो गई।
तिबिले और झांजगे कोल्हापुर की करवीर तहसील के हनमंतवाड़ी गांव में मैच देख रहे थे। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि शुरुआत में दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था और गिरफ्तारी की गई थी। अब उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
You Might Also Like
एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल का जलवा, दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
बर्मिंघम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है. शुभमन गिल ने भारत...
नींबू का इस्तेमाल कर पाएं टूटते झड़ते बालों से मिलेगी निजात
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, खानपान की गलत आदतें और प्रदूषण बालों के झड़ने की सबसे बड़ी वजह बन...
केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, भारत आएंगी पाकिस्तान की हॉकी टीमें, खेलेंगी 2 टूर्नामेंट…
नई दिल्ली पाकिस्तान की हॉकी टीम को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप में खेलने से नहीं रोका...
अगर आपके शरीर में विटामिन-डी कम हो गया है तो घबराइए नहीं पिए इस फल का जूस
अगर आपको मूड स्विंग्स हो रहे हैं, इम्युनिटी कमजोर हो जाए या हड्डियों में दर्द हो रहा है, तो हो...