पटना
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार बोर्ड की इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जाया जा सकता है – biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com. जो परीक्षार्थी एग्जाम पास नहीं कर पाए हैं वे निराश न हों, वे कंपार्टमेंट एग्जाम देकर अपना साल खराब होने से बचा सकते हैं.
जल्द रिलीज होंगे फॉर्म
बिहार बोर्ड दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म जल्द ही रिलीज किए जाएंगे. जो कैंडिडेट एग्जाम पास नहीं कर पाए हैं वे ये फॉर्म भर सकते हैं और मेहनत करके ये साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. एक या अधिकतम दो विषयों में पास न हो पाने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहीं से फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है और आगे की प्रक्रिया की जानकारी भी ली जा सकती है.
स्क्रूटनी का ऑप्शन भी है
इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं या जिन्हें लगता है कि उनके और अंक आने चहिए थे, वे रीइवैल्युएशन करा सकते हैं. इसका फॉर्म भी कुछ दिनों में वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. आपको इसके लिए तय शुल्क देना होगा और आवेदन करना होगा. ये भी याद रखें कि अगर री-इवैल्युएशन में मार्क्स कम आते हैं तो आपको यही अंक स्वीकार करने होंगे. दोबारा जांच होने पर यानी दोबारा अंक जोड़े जाने पर या दोबारा कॉपी चेक होने पर परिणाम जो भी रहता है वही फाइनल होता है.
लगेगा इतना शुल्क
कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 830 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 730 रुपये है. इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए secondary.biharboardonline.com समय-समय पर विजिट करते रहें.
You Might Also Like
सीएम नितीश ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर...
गाजियाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन! 1387 वाहनों पर एक साथ चला चालान का चाबुक
साहिबाबाद ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस ने बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।...
एनडीए को कहा अलविदा, अब पारस किसके साथ करेंगे ‘सियासी सौदा’? दिया बड़ा बयान
पटना राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एनडीए ने...
पत्थर से लदी मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी जोरदार टक्कर
साहिबगंज देश में एक बार फिर रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों में भारी चूक का मामला सामने आया...