नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस ने गोवा से दो शूटर गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
झज्जर
हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। झज्जर पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार किया किया है। शूटर्स की गिरफ्तारी गोवा से हुई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा STF के संयुक्त ऑपरेशन यह गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए शूटर्स के नाम सौरव और आशीष हैं। इन दोनों के अलावा नफे सिंह राठी हत्या में दो और शूटर्स शामिल थे, जिन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है। इससे पहले झज्जर पुलिस ने शनिवार को इस मामले में अपनी पहली गिरफ्तारी करने का दावा किया था। यह अरेस्टिंग दलीप सिंह की हुई थी।
सौरव और आशीष नाम के दोनों शूटर्स कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से हैं। कपिल और सौरव दोनों दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फरार अन्य दो शूटर्स की भी पुलिस को टिप मिल गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली से झज्जर लाए जाएंगे आरोपी
सौरव और आशीष को गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है। यहां से उन्हें झज्जर लाया जाएगा। कोर्ट में दोनों को पेशी के बाद उनकी रिमांड मांगी जाएगी ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।
नफे सिंह राठी को मारी थी गोलियां
हरियाणा पुलिस ने इससे पहले नफे सिंह राठी के बेटों को फोन पर धमकी देने के मामले में राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता नफे सिंह राठी के बेटों ने दावा किया था कि उन्हें धमकी भरे कॉल आए।
आईएनएलडी हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की पिछले हफ्ते झज्जर के बहादुरगढ़ में हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...