साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में एक नाम ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का भी है। अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ एक्शन से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। टाइगर और अक्षय की फ्रेश पेयर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। यही वजह है कि जब से ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर रिलीज का एलान किया गया है, तब से फैंस पलकें बिछाकर इसका इंतजार कर रहे हैं।
टीजर से पहले फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए एक नए पोस्टर को शेयर किया गया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ अहम भूमिका निभा रहीं सोनाक्षी सिन्हा ने शनिवार (20 जनवरी 2024) को फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। इसमें अक्की और टाइगर का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। हाथों में बंदूक लिए फाइटिंग के मूड में अक्षय और टाइगर दुश्मनों से लड़ाई के लिए एकदम तैयार दिख रहे हैं।
यह पोस्टर देख साफ कहा जा सकता है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के दुश्मनों संग कई खतरनाक एक्शन सींस देखने को मिलेंगे। पोस्टर में दोनों का लुक भी इंटेंस है। इसे शेयर करते हुए ‘दबंग गर्ल’ ने कैप्शन में लिखा, उनका एक्शन शब्दों से ज्यादा तेज बोलेगा। आप सभी व्यक्तियों के सामने एक्शन में प्रस्तुत है। एक्शन-थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर 24 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा। फिल्म में अक्षय, टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, ‘सालार’ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया फर्नीचरवाला, जुगल हंसराज और अनिल धवन समेत कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म इसी साल ईद के दिन दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी।
You Might Also Like
अब पूरे कपड़ों में कहर ढा रहीं श्वेता तिवारी, मैक्सी ड्रेस पहन विदेश में लूटी महफिल
श्वेता तिवारी अब भले ही टीवी पर कम नजर आती हैं, लेकिन उनका स्टाइल अक्सर ही लाइमलाइट बटोर लेता है।...
कुनाल करण कपूर के साथ तेनाली रामा के सेट पर धमाल मचाते हैं कृष्णा भारद्वाज
मुंबई, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा ’ में तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि...
रणवीर सिंह का अगला धमाका, महबूब स्टूडियो में शूटिंग पर दिखी हाई सिक्योरिटी!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो में हाई सिक्योरिटी में शूटिंग करते हुए देखा...
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में एक-दूसरे से दूर रहेंगे ऋतिक और एनटीआर!
मुंबई, यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग...