साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में एक नाम ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का भी है। अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ एक्शन से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। टाइगर और अक्षय की फ्रेश पेयर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। यही वजह है कि जब से ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर रिलीज का एलान किया गया है, तब से फैंस पलकें बिछाकर इसका इंतजार कर रहे हैं।
टीजर से पहले फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए एक नए पोस्टर को शेयर किया गया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ अहम भूमिका निभा रहीं सोनाक्षी सिन्हा ने शनिवार (20 जनवरी 2024) को फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। इसमें अक्की और टाइगर का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। हाथों में बंदूक लिए फाइटिंग के मूड में अक्षय और टाइगर दुश्मनों से लड़ाई के लिए एकदम तैयार दिख रहे हैं।
यह पोस्टर देख साफ कहा जा सकता है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के दुश्मनों संग कई खतरनाक एक्शन सींस देखने को मिलेंगे। पोस्टर में दोनों का लुक भी इंटेंस है। इसे शेयर करते हुए ‘दबंग गर्ल’ ने कैप्शन में लिखा, उनका एक्शन शब्दों से ज्यादा तेज बोलेगा। आप सभी व्यक्तियों के सामने एक्शन में प्रस्तुत है। एक्शन-थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर 24 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा। फिल्म में अक्षय, टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, ‘सालार’ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया फर्नीचरवाला, जुगल हंसराज और अनिल धवन समेत कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म इसी साल ईद के दिन दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी।
You Might Also Like
फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन
मुंबई होली के दिन जहां देशभर में जश्न का माहौल है वहीं, इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद...
सिनेमा जगत के रोचक किस्सों से रूबरू कराते हैं, 8 महीने की प्रेंग्नेसी में एक्ट्रेस ने Holi सॉन्ग पर किया था जबरदस्त डांस
नई दिल्ली सिनेमा जगत के रोचक किस्सों से हर रोज हम आपको रूबरू कराते हैं। कई किस्से ऐसे होते हैं,...
रान्या राव को विमानतल पर मदद करने का DGP पिता ने दिया था निर्देश, कॉन्स्टेबल का खुलासा
बेंगलुरु गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एयरपोर्ट पर...
बेटी को चकाचौंध से दूर रख रही है दीपिका पादुकोण
मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले साल मां बनी थीं और तब से वह फिल्मों से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय...