Rajasthan: संदिग्ध परिस्थितियों में 20 से अधिक मोरों की मौत, बीकानेर के मणकरासर गांव में जगह-जगह बिखरे थे शव

बीकानेर.
बीकानेर में सेरूणा थाना क्षेत्र के मणकरासर गांव में दो दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत मिलने से खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचते ही जांच शुरू कर दी और राष्ट्रीय पक्षी मोर के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए। आशंका जताई जा रही है कि किसी खेत में पड़े कीटनाशक के खाने से इनकी मौत हुई होगी।
हालांकि, अन्य कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने गांव के आसपास बेसुध पड़े मोरों को देखा। गांव के लोगों को इस बारे में जानकारी हुई तो मौके पर लोग जुट गए। दो दर्जन मोरों के शव मिले हैं। फिलहाल, मोरों को एकत्र किया गया है। मोरों के शवों की जांच की गई है कि इनके कहीं चोट तो नहीं लगी हुई है। दो दर्जन मोरों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। वहीं, शवों को कब्जे में लेने के बाद उनको पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। गांव में इतनी संख्या में मोरों की मौत को लेकर दिन भर तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।
You Might Also Like
26 मार्च को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए साक्षात्कार, 33 लोगों को किया आमंत्रित
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 26 मार्च को साक्षात्कार बुलाया गया है....
75 साल बाद भी रौशनी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ये गांव
खैरागढ़ भारत जहां एक तरफ लगातार विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ का एक गांव आजादी के 75...
जेपी नड्डा के बाद किसे मिलेगी BJP की बागडोर ? कप्तान बनने की रेस में ये 7 नाम
नईदिल्ली भारतीय जनता पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने जा रही है। हालांकि, पार्टी शीर्ष पद के लिए किसे...
अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन
विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के...