अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरी दिल्ली में शोभायात्राएं निकालेगी

नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरी दिल्ली में शोभायात्राएं निकालेगी। इसके साथ ही 'आप' की तरफ से पूरी दिल्ली में भंडारे के आयोजन भी किए जाएंगे। 'आप' के बड़े नेता इस शोभायात्राओं में शामिल होंगे।
इससे पहले 'आप' ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बीते मंगलवार 16 जनवरी को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी नेताओं के साथ रोहिणी के मंदिर में मंगलवार को आयोजित किए गए सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भगवान राम से देश की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा था।
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा था कि देश और दिल्लीवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि लाने के उद्देश्य से पार्टी की तरफ से दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किए गए सुंदरकांड पाठ में 'आप' के विधायकों, पार्षदों और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ हिस्सा लिया। 'आप' के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि अब आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि इस कार्यक्रम को हर महीने के पहले मंगलवार को नियमित रूप से किया जाए।
वहीं दूसरी ओर, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राजधानी दिल्ली में 100 से अधिक बड़े बाजारों को दिवाली की तरह सजाया गया है। इन बाजारों में रंग-बिरंगे झंडे-बैनर लगाने के साथ ही लाइटिंग भी की गई है।
You Might Also Like
इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू, बुकिंग शुरू, समर शेड्यूल में शुरू होगी सीधी फ्लाइट
इंदौर इंदौर एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में कई शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा विमान कंपनियां कर...
मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वित्त...
प्रदेश के गांव-शहर और तहसीलों में बनेंगी चकाचक सड़कें, 2500 करोड़ का है बजट
भोपाल मध्यप्रदेश में सड़कों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। बड़े स्तर पर चल रही सड़क परियोजनाओं का उद्देश्य...
प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 52 हजार रुपये हुई, कैलाश विजयवर्गीय बोले- ये प्रदेश के विकास की गति को दर्शाता
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया (MP Budget 2025), इससे पहले...