Rajasthan Crime: मारपीट की घटना के फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में, दो इनामी बदमाशों समेत सात गिरफ्तार

दौसा.

दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उप-अधीक्षक वृत दौसा, कालूराम मीना के सुपरविजन में पुलिस ने इन इनामी अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। ये आरोपी करीब छः-सात माह पूर्व खान भाकरी रोड हैलीपेड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर फरार हो गए थे। इस प्रकरण में पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार 6 माह पहले परिवादी हरकेश मीना पुत्र छोटूराम मीना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिताजी छोटूराम महेश्वरा के साथ खान भाकरी रोड हैलीपेड पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से मारपीट की और हाथ-पैर तोड़कर फरार हो गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार को जांच सौंपी गई। प्रकरण में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष फरार वांछित आरोपी लोकेश व सुरेन्द्र को पुलिस ने अभी गिरफ्तार किया है।

admin
the authoradmin