भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हर संभागीय स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए नियुक्त किए गए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों ने अपने-अपने संभाग में सभी ने कुछ समस्याएं समान रूप में पाई है। जिसक सभी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है। जो समान रूप से सभी जगह पर पाई गई समस्याएं है, उन पर काम करने के लिए पुलिस मुख्यालय तैयारी करने जा रहा है।
इन सभी एडीजी की बैठक गुरुवार को मंत्रालय में हुई थी। सूत्रों की मानी जाए तो इस रिपोर्ट में कुछ समास्याएं समान रूप से हर जिले में एडीजी रेंक के अफसरों ने पाई हैं। इसमें सबसे बड़ी समस्या जो उभर कर सामने आई है कि यातायात को व्यवस्थित बनाना अब पुलिस के लिए धीरे-धीरे हर शहर में चुनौती बनता जा रहा है। अधिकांश एडीजी ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट में उन शहरों का जिक्र किया है, जहां पर यातायात जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। साथ ही पार्किंग की भी समस्या का हल करने की बात उन्होंने कही है। इसके लिए हर जिले में यातायात पुलिस का अमला बढ़ाने की दरकार सभी संभाग से सामने आ रही है।
थानों की संख्या बढ़ाने की जरूरत
इसी तरह थानों की सीमा परिवर्तन होने के साथ ही कुछ जिलों में पुलिस थानों की संख्या बढ़ाने की जरूरत भी बताई गई है। जबकि कुछ विशेष क्षेत्रों में अपराध ज्यादा होते हैं, वहां पर पुलिस थाना बनाए जाने की जरुरत भी अपनी रिपोर्ट में बताई गई है। ऐसा भी लगभग हर संभाग में सामने आया है। वहीं कई जगहों पर पुलिस चौकी खोलने जाने और जिलों के थानों में पुलिस बल बढ़ाए जाने की आवश्यकता बताई है।
You Might Also Like
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...
नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल मुख्यमंत्री साय
रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हो रहे हैं, जहां...
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में की प्रेस ब्रीफिंग
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है कांग्रेस...