मनोरंजन

‘क्योंकि… सास मां, बहू बेटी होती है’ में अपने नए लुक को लेकर करी बात नविका कोटिया

12Views

मुंबई

जी टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि… सास मां बहू बेटी होती है’ अपनी शुरूआत से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है, जहां इस शो की प्रमुख किरदार अंबिका (मानसी जोशी रॉय) इस सोच को गलत साबित करना चाहती हैं कि सास कभी मां और बहू कभी बेटी नहीं बन सकती! इसके लिए वो एक बड़ा फैसला लेती है, जहां वो एक बच्ची को गोद लेती हैं लेकिन उसकी परवरिश बेटी की तरह नहीं बल्कि एक बहू की तरह करती है, ताकि वो आगे चलकर परिवार को एक साथ रख सके।

इस अनोखी कहानी ने दर्शकों को उनके टेलीविजन स्क्रीन्स से बांध लिया है। हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि आखिरकार सूरज (लक्षय खुराना) और केसर (नविका कोटिया) की शादी हो जाती है, वहीं दूसरी ओर कबीर (हिमांशु सोनी) का दिल टूट जाता है जबकि अंबिका (मानसी जोशी रॉय) कबीर से कहती है कि वो केसर से अपने प्यार का इजहार कर दे। जहां केसर सूरज से शादी करके खुश है, वहीं केसर का किरदार निभा रहीं नविका इस शो में अपने नए लुक को लेकर काफी उत्साहित हैं। बीते कुछ महीनों से इस शो में इंडो-वेस्टर्न सूट्स पहन रहीं नविका अब एक नवविवाहिता के लुक के लिए साड़ियां पहनने के लिए उत्सुक हैं। नविका कोटिया ने कहा, मैं अपने नए लुक को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये मेरे किरदार के लिए ताजा हवा के झोंके की तरह है। कूल इंडो-वेस्टर्न स्टाइल्स पहनने के बाद साड़ियों पर शिफ्ट करना मेरे लिए एक गेम-चेंजर है।

साड़ियां पहनने का एहसास हमेशा बड़ा खूबसूरत होता है, और अलग-अलग मटेरियल्स और पहनावे के साथ मुझे लगातार अपना लुक बदलने का मौका मिल रहा है। सेट पर साड़ी पहनकर घूमना-फिरना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मुझे सारा दिन साड़ी पहनने की आदत नहीं है, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हूं। उन्होंने आगे कहा, ह्यह्यजब स्टाइलिंग की बात आती है, तब मैं और मेरी टीम केसर के लुक में बैलेंस बनाने का प्रयास करते हैं, जहां केसर एक खूबसूरत नवविवाहित आदर्श बहू तो नजर आए लेकिन बहुत ज्यादा मैच्योर ना लगे। यह बड़ा मजेदार अनुभव है और इस नए अवतार को बढ़िया बनाने के लिए नए-नए आइडियाज शामिल कर रहे हैं।

admin
the authoradmin