मनोरंजन

देश की सबसे बड़ी पिक्चर की स्क्रिप्ट लॉक, जिसमें महेश बाबू बन रहे हैं ‘हनुमान’

10Views

इस साल देश की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन इसका टेंटेटिव टाइटल SSMB 29 रखा गया है। इस फिल्म के जरिए साउथ के दो बड़े दिग्गज पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं। दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू साथ में कोलाबोरेट कर रहे हैं। ये देश की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है क्योंकि आज तक इतने बड़े बजट में कोई भी फिल्म नहीं बनी है। फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है। फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है जो फैंस के लिए खुशी की बात है। फिल्म का लेखन एस एस राजामौली के पिता विजेंद्र प्रसाद कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका स्क्रीनप्ले लिख लिया गया है। विजेंद्र प्रसाद ने खुद ये बात कन्फर्म कर दी है। इसी फिल्म के टेक्निकल वर्क के लिए हाल ही में महेश बाबू जर्मनी गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे। फिल्म की बात करें तो इसमें देश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी जो मैथोलॉजिकल कैरेक्टर्स से प्रेरित होगी। फिल्म में महेश बाबू के कैरेक्टर की बात करें तो शुरूआती जानकारी के मुताबिक ये सामने आया है कि इस फिल्म में उनका कैरेक्टर हनुमान भगवान से प्रेरित होगा। दोनों में कई सारी सिमिलैरिटीज देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा ऐसी खबरें भी हैं कि फिल्म में चेलसिया इसलान एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगी जो एक इंडोनेशियन एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा इस हाई बजट फिल्म में और भी कई बड़े नामों के शामिल होने की संभावना है। फिल्म की बात करें तो इसका बजट 1000 करोड़ के आस-पास का माना जा रहा है। इस लिहास से ये देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। 
 

admin
the authoradmin