एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री भजनलाल, आधी रात जयपुर के सदर थाने पहुंचे, स्टाफ की हाजरी भी ली

जयपुर.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ शुक्रवार देर रात जयपुर की सड़कों पर निकले। बिना किसी सूचना के सीएम शर्मा सदर थाने पहुंच गए। यह देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए। सीएम शर्मा ने पुलिस थाने में रखे एक-एक रजिस्टर को देखा और वहां के स्टाफ की जानकारी ली। उन्होंने रोजनामचे को देखकर उसके बारे में पूछताछ की।
स्टॉफ से बातचीत करते हुए सीएम ने एफआईआर से लेकर इलाके में होने वाली गश्त के बारे में भी जानकारी ली। शर्मा ने थाना पुलिस के स्टाफ से उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा। जब सीएम के थाने में पहुंचने की सूचना गश्त कर रहे थाना स्टॉफ को मिली तो अधिकारी भी तत्काल वहां पहुंच गए। उन्होंने सीएम को गश्त आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार आधी रात को गुपचुप बिना किसी काफिले के रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वे वहां स्थित रैन बसेरे में गए और वहां की व्यवस्थाएं जांची। रेलवे स्टेशन के बाहर रैन बसेरे में सीएम को देखकर पुलिस हरकत में आई। उसके बाद सीएम ने रेलवे स्टेशन के बाहर खुले में सो रहे लोगों हाल जाना।
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
युवा पीढ़ी को आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में माता-बहनों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। राज्य...
पूर्वांचल से दिल्ली अब और करीब! यूपी कैबिनेट ने नए लिंक एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को...