कराची
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही थी। इस बीच शोएब मलिक ने अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को अपना जीवनसाथी बना लिया है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
खुद शेयर की तस्वीर: पिछले कुछ दिनों से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की तलाक की चर्चाएं जोरों पर थी। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों एक दूसरे से जल्द ही अलग हो जाएंगे। शोएब मलिक और अभिनेत्री सना जावेद के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आई थी। इसके बाद शोएब मलिक ने खुद 20 जनवरी यानी कि शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर पोस्ट कर दी है।
शोएब मलिक ने की शादी: शोएब मलिक ने जिस एक्ट्रेस से शादी की है, वह भी तलाकशुदा हैं। पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सना जावेद ने साल 2020 में उमैर जसवाल के साथ शादी की थी। लेकिन दोनों ने जल्द ही तलाक ले लिया था। जिसके बाद सना जावेद की नजदीकियां शोएब मलिक से बढ़ गई और इन दोनों को कई जगह पर एक साथ पाया गया। आखिरकार दोनों ने शादी कर अब इस रिश्ते को नया नाम दे दिया है।
शोएब मलिक की हुई तीसरी शादी: यह शोएब मलिक की तीसरी शादी है। साल 2010 में शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से शादी की थी। उस समय शोएब मलिक की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी ने उन पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर ली है। हालांकि शोएब मलिक ने इस बात को इनकार करते हुए आयशा सिद्दीकी की बात को गलत बताया था। और उनसे किसी भी तरह के रिश्ते होने से इनकार कर दिया था।
लेकिन बाद में मामला बढ़ने के बाद उन्होंने आयशा से तलाक लिया था। बता दें कि 28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। कई पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुकी सना ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी परफॉर्म किया है।
सना पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस हैं। वे उर्दू टेलीविजन पर नजर आ चुकी हैं। सना ने वर्ष 2012 में शहर-ए-जात से डेब्यू किया। इसके बाद वे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। रोमांटिक ड्रामा 'खानी' में लीड रोल अदा करने के बाद उन्हें असली पहचान मिली। इसके लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया।
You Might Also Like
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में है, टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही
नई दिल्ली इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर में...
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
वाराणसी यूपी के वाराणसी में सुबह-सुबह बड़ी वारदात हो गई। रथयात्रा से कमच्छा के बीच मोड़ पर कार सवार बदमाशों...
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल हो सकता है कुछ ऐसा, जानिए भारत की पाकिस्तान से कब हो सकती है भिड़ंत
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होने वाला है, जहां भारत को छोड़कर सभी टीमें पाकिस्तान...
2023-24 के लिए आयकर रिटर्न अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक का समय है
नई दिल्ली अगर आप वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके...