भोपाल
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन महाकाल मंदिर से भोग के तैयार किए गए पांच लाख लड्डुओं को चार ट्रकों में रखकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अयोध्या के लिए रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या आने का निमंत्रण ठुकराने वालों को भगवान सद्बुद्धि प्रदान करे। 22 तारीख तक उनको भी समझ आ जाए और वो भी रामलला के स्वरूप को निहारे और इस भाव को समझे।
मानस भवन श्यामला हिल्स से पांच लाख लड्डुओं से भरे पांच ट्रकों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान के गर्भ गृह में प्रवेश करने के मामले को भी जाने-अनजाने में कुछ लोग क्यों विवाद में लाते है परमात्मा ही जाने, मंदिर बनाने वाले मंदिर बना रहे और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले प्राण प्रतिष्ठा करा रहे है। अब प्रेम से निमंत्रण दो तो निमंत्रण पर भी प्रश्न उठाते है और निमंत्रण को भी ठुकराते है। पूरा देश जब राममय हो रहा है ऐसे समय में क्या दुर्भाग्य है ऐसा अभागा पृथ्वी पर कौन होगा जो मंदिर आने का निमंत्रण ठुकराए। लेकिन ये अभागे तो है ही एक बड़े दल का नेतृत्व भी करते है। हम तो महाकाल से प्रार्थना करते है कि भगवान उनको भी सद्बुद्धि प्रदान करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भगवान स्वयं गर्भगृह में जा रहे है तब महाकाल कैसे पीछे रह सकता है। अयोध्या का स्वरुप विक्रमादित्य ने दिया था। दो हजार साल पहले से अयोध्या का उज्जैन से संबंध था। सीएम ने कहा कि सनातन संस्कृति हमे भगवान राम और कृष्ण से जोड़ते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लड्डू की मिठास से परमात्मा सभी को सद्बुद्धि देंगे।
गुमार गंधर्व जन्मशताब्दी आयोजन का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री शाम को देवास में पद्य विभूषण पंडित कुमार गंधर्व के जन्म शताब्दी पर आयोजित तीन दिवसीय महा आयोजन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रात को भोपाल वापस लौट आएंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियों से संवाद
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वे मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सिंगरौली और बड़वानी जिले के हितग्राहियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि आमजन को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिले यह भाजपा सरकार प्रदेश में सुनिश्चित कराएगी। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
You Might Also Like
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच
सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में कर्मचारी क्रिकेट क्लब और हंस फाउंडेशन के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन किया...