टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे इस समय रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी का रास्ता खोज रहे
नई दिल्ली
टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे इस समय रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी का रास्ता खोज रहे हैं, मगर उनकी खराब फॉर्म इस टूर्नामेंट में भी जारी है। मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए रहाणे फिलहाल 1 रन बनाने को भी तरसते हुए दिखाई दे रहे हैं। रहाणे केरल के खिलाफ इस समय अपना सीजन का दूसरा मुकाबला खेल रहे हैं और वह इस बार भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इससे पहले आंद्र प्रदेश के खिलाफ भी हुए मुकाबले में वह गोल्डन डक का शिकार बने थे।
मुंबई इंडियंस ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपना पहला मैच बिहार की ओर से खेला था जहां टीम ने पारी और 51 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच में रहाणे नहीं खेले थे। टीम का दूसरा मुकाबला आंद्र प्रदेश के खिलाफ था। इस मैच में भी मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी, मगर रहाणे यहां 1 भी रन नहीं बना पाए थे। पहली पारी में नंबर-3 पर उतरे कप्तान पहली गेंद पर नीतिश रेड्डी का शिकार बने। वहीं दूसरी पारी में उन्हें बैटिंग करने का ही मौका नहीं मिला।
आज मुंबई सीजन का अपना तीसरा मुकाबला केरल के खिलाफ खेल रही है। खबर लिखे जाने तक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं। मुंबई की हालत इस मैच में थोड़ी खराब नजर आ रही है। उम्मीद थी कि रहाणे इस मैच में कुछ कमाल करेंगे, मगर इस बार भी वह गोल्डन डक का शिकार बने। बासिल थंपी की पहली गेंद पर वह विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे। अब देखने वाली बात यह होगी की रहाणे दूसरी पारी में खाता खोल पाते हैं या नहीं।
You Might Also Like
बॉक्सिंग डे टेस्ट नजदीक आते ही भारतीय गेंदबाज नेट सेशन में सक्रिय, फेंकी आग उगलती गेंदें
मेलवर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट नजदीक आते ही भारतीय गेंदबाज नेट सेशन में सक्रिय हो गए हैं। टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1...
कमाल का ब्यूटी प्रॉडक्ट है सरसों तेल, एलर्जी और ड्राईनेस रखता है दूर
सरसों के तेल में बना खाना जितना फायदेमंद होता है, उतना ही फायदेमंद होता है इस तेल को स्किन पर...
जसप्रीत बुमराह के निशाने पर अश्विन का ये ICC रिकॉर्ड, क्या MCG में रचा जाएगा इतिहास?
नई दिल्ली इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट...
क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में… अरेस्ट वारंट जारी, जानें पूरा मामला
मुंबई टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किलों में हैं. उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है....