Latest Posts

छत्तीसगढ़

22 जनवरी को CG में क्या करेंगे प्रदेश के कांग्रेस नेता?.. सामने आया कार्यक्रम

18Views

रायपुर
 कांग्रेस के नेता 22 जनवरी को कहाँ रहेंगे के सवाल पर कांग्रेस की तरफ से बताया गया हैं कि 22 जनवरी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन वह कहाँ रहेंगे। यह सवाल भाजपा की तरफ से मंत्री केदार कश्यप ने पूछा था। उन्होंने कांग्रेस पर भांचा राम के अपमान का आरोप भी लगाया था।

कांग्रेस की तरफ से बताया गया हैं कि 22 जनवरी श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के कांग्रेस नेता बड़े पैमाने पर हनुमान चालीसा और सुन्दर कांड का पाठ करेंगे। यह उत्सव जिला स्तर पर होगा और सभी जिलों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इसी तरह चंदखुरी में भी कांग्रेसी सुंदरकांड का महापाठ करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने इसकी जानकारी दी हैं।

वही पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने मंत्री केदार कश्यप पर पलटवार किया हैं। उन्होंने केदार कश्यप के सवाल पर का जवाब देते हुए कहा कि 22 जनवरी को विधायक कॉलोनी मंदिर में पूजा-पाठ होगा। भगत ने कहा मुख्यमंत्री और केदार कश्यप इसी कालोनी में रहते है इसलिए वो आयोजित पूजा में जरूर शामिल हो।

 

admin
the authoradmin