छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे सभी ऑफिस : सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है। अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्कूल और कॉलेज में छुट्टी का ऐलान पहले ही कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है। छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है। भगवान राम अयोध्या में जन्मे, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ। इस तरह भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। वनवास काल के 14 वर्षों में से 10 वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में व्यतीत किए। वे छत्तीसगढ़ के जन-जन के मन में रचे-बसे हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान साय ने कहा कि अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है। 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक प्रदेश में अवकाश रहेगा ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अच्छी साज-सज्जा की गई है और विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं।
22 जनवरी को सभी स्कूलों की छुट्टी
उत्तरप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 22 जनवरी को सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। इस दिन सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। ताकि बच्चे अपने परिवार के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को धूमधाम से मना सकें। इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार से कई धार्मिक आयोजन कर रहे हैं।
इन राज्यों में भी अवकाश
कार्मिक मंत्रालय ने बताया, देश के सभी केंद्रीय कार्यालयों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 तक अवकाश रहेगा। असम और ओडिशा सरकार ने भी ढाई बजे तक छुट्टी की घोषणा की। यूपी व गोवा पहले ही छुट्टी कर चुके हैं।
You Might Also Like
सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस, परिवार से भी होगी पूछताछ
भोपाल लोकायुक्त के शिकंजे में फंसे परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की...
छत्तीसगढ़-रायपुर में कैफे में लगी आग, ऊपर के अस्पताल में मचा हड़कंप
रायपुर. राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में आज सुबह आग लग गई. सिप एंड...
छत्तीसगढ़-रायपुर के ऑफिस से 10 लाख की चोरी, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख की सामग्री जब्त
रायपुर। राजधानी के एक ऑफिस में 10 लाख रुपये की नगदी चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है....
छत्तीसगढ़-बालोद में कोहरे में हाइवा वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
बालोद. हाइवा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो...