अरुणाचल में तैनात सेना के जवान से की साइबर ठगी, भरोसे का जाल बिछाकर खाते में डलवाए लाखों रुपये

26Views

दौसा.

राज्य के दौसा जिले के एक उपखंड से आर्मी जवान के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने अरुणाचल प्रदेश में तैनात जवान संजय सिंह को राशि दोगुनी करने का लालच देकर करीब 26 लाख रुपयों की ठगी की है। साइबर क्राइम थाना अधिकारी सोहनलाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शातिर बदमाशों ने पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये की राशि उसके खाते में जमा कर दी।

इससे पीड़ित का लालच बढ़ गया और उनकी बातों में आकर बार-बार पैसे ट्रांसफर करता रहा। करीब 20 बार बदमाशों के बताए खाते में पैसे डालने के बावजूद जब पैसे नहीं आए तो पीड़ित ने साइबर पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। ज्ञात रहे कि पीड़ित सेना का जवान है और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत है। दौसा के साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि किसी भी तरह के झांसे में न आएं और अपने मोबाइल का ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।

admin
the authoradmin