इंदौर फिर करेगा मेहमानों का स्वागत, विदेश में बसे 200 एनआरआइ समिट में होंगे शामिल

इंदौर
इंदौर एनआरआइ फोरम शहर में 17 दिसंबर को एनआरआइ समिट करेगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल पर फोरम ने एक साल पहले प्रवासी दिवस पर हुए आयोजन के करीब एक माह पहले इसी तरह का आयोजन किया था। उसमें करीब 180 प्रवासी भारतीय शामिल हुए थे। कुछ ने आनलाइन वीडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़कर भी सुझाव दिए थे। अब एक बार फिर इस आयोजन में करीब 200 प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। वे शहर से जुड़ी समस्याओं के निराकरण व शहर हित में किस तरह अपना योगदान दे सकते हैं, इस संबंध में सुझाव व सहयोग के बारे में जानकारी देंगे।
एनआरआइ के परिवार के सदस्य जो इंदौर में रह रहे हैं, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए इंदौरवासी किस तरह सहयोग दे सकते हैं, इस पर भी चर्चा होगी। वर्तमान में इंदौर एनआरआइ फोरम से 49 देशों के 800 से ज्यादा अप्रवासी जुड़ चुके हैं। इंदौर में आयोजन में विदेश में बसे इंदौर के प्रवासी भारतीयों के लिए हेल्पलाइन जारी की जाएगी और कम्युनिटी का गठन भी किया जाएगा।
इंदौर की परंपरा व संस्कृति से एनआरआइ को जोड़ने के प्रयास
आयोजन में विश्व में अपने काम, नाम व पहचान का डंका बजाने वाले प्रमुख प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। भाजपा ओवरसीज के प्रमुख डा. विजय चौथाईवाला के शामिल होने की संभावना है। एनआरआइ मेहमानों को इंदौर में मालवी अंदाज में स्वागत-सत्कार किया जाएग। उन्हें इंदौर में किए गए नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। प्रमुख आयोजन रंगपंचमी की गेर, अनंत चतुर्दशी की झांकी जैसे आयोजनों से एनआरआइ को जोड़ने के लिए लाइव लिंक के माध्यम से त्योहार व संस्कृति को दिखाया गया। मकर संक्रांति व चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों को देखने के लिए प्रवासी भारतीयों को इंदौर में आमंत्रित किया गया।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...