नई दिल्ली
'भूल भुलैया' हिट फ्रेंचाइजी रही है। अब फैंस को इसके तीसरी किश्त का इंतजार है। दर्शक इंतजार कर रहे हैं आखिर इस बार कौन होगा। पहली 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार थे तो दूसरी में कार्तिक आर्यन। अब 'भूल भुलैया 3' में आखिर कौन लीड रोल प्ले करेगा ये साफ नहीं है। मगर बड़ी डिटेल ये आ रही है कि तब्बू ने 'भूल भुलैया 3' को रिजेक्ट कर दिया है।
'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार के साथ मंजुलिका बनकर विद्या बालन छा गई थीं। वहीं 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ तब्बू ने लीड रोल प्ले किया था। अब लोग उम्मीद कर रहे थे कि वह तीसरी किश्त में भी नजर आएंगी। हालांकि अब खबरें ये आ रही हैं कि तब्बू ने 'भूल भुलैया 3' से पल्ला झाड़ लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों से पता चला है कि 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स चाहते हैं कि तब्बू तीसरी किश्त में भी हिस्सा लें। कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी थीं और वह तीसरे पार्ट में भी दोनों को कास्ट करना चाहते हैं।
'भूल भुलैया 3' को क्यों तब्बू ने किया रिजेक्ट
सूत्रों ने कहा, ''भूल भुलैया 3' के लिए मेकर्स तब्बू को लेने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने साफ न कह दिया है। तब्बू को मंजुलिका रोल काफी पसंद आया था। मगर वह दोबारा सेम रोल नहीं करना चाहती। इसलिए वह इसे रिजेक्ट कर रही हैं।'
'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी
मालूम हो, अब तक बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया' के दो पार्ट रिलीज हुए। 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार, राजपाल यादव, विद्या बावल से लेकर शाहीन आहूजा जैसे सितारे थे और ये फिल्म हिट रही थी। वहीं 'भूल भुलैया 2' साल 2022 में रिलीज हुई जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा नजर आए थे। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
You Might Also Like
‘मायासभा’ में कैसा होगा दिव्या दत्ता का किरदार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
मुंबई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने तेलुगु सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में अपने किरदार को...
अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, ‘टार्जन: द वंडर कार’ की दिलाई याद
मुंबई, बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अभिनेता वत्सल सेठ को उनके 45वें जन्मदिन पर उन्हें मजेदार तरीके से बधाई...
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ का अमृतसर शेड्यूल पूरा किया, पार्टी का वीडियो किया शेयर
मुंबई, अभिनेता वरुण धवन ने अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की अमृतसर की शूटिंग खत्म कर ली है। बुधवार को...
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी प्रियांशी यादव
मुंबई, अभिनेत्री प्रियांशी यादव चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन...