उत्तर प्रदेश

सीएम योगी एक्शन में, अफसरों को सख्त निर्देश, भू-माफियाओं को जेल भेजें

गोरखपुर
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 200 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी। इस बार सर्वाधिक शिकायतें जमीन से जुड़ी पहुंची थी। एक-एक कर शिकायतों को सुनने के बाद सीएम ने अफसरों ने निर्देश दिया कि भू-माफियाओं से सख्ती से निपटें, सूचीबद्ध कर ऐसे लोगों को जेल भेजें। उन्होंने साफ कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं।

सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए आमजन तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनकी समस्याएं जल्द दूर होंगी। कुछ लोग इलाज के लिए भी पहुंचे थे। उनसे मिलकर सीएम ने इस्टीमेट लेकर पैसा भेजने का निर्देश दिया। कहा कि किसी का भी इलाज पैसे के अभाव में नहीं रुकेगा।

सीएम ने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए प्रतिबंद्ध है।

admin
the authoradmin