Uncategorized

त्रिनिदाद से हार के बावजूद अमेरिका ने कोपा अमेरिका में जगह बनाई

वाशिंगटन
सर्जिनो डेस्ट को 30 सेकंड के अंदर दो पीले कार्ड मिलने के कारण 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही अमेरिका की टीम त्रिनिदाद से हार के बावजूद अगले साल होने वाली कोपा अमेरिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही।

त्रिनिदाद ने पोर्ट ऑफ स्पेन में सोमवार को खेले गए मैच में 2-1 से जीत दर्ज की। उसने अपने दोनों गोल डेस्ट को 39वें मिनट में बाहर किए जाने के बाद किये। अमेरिका ने पिछले सप्ताह ऑस्टिन में खेले गए पहले चरण के मैच में 3-0 से जीत हासिल की थी। उसने इस तरह से त्रिनिदाद को 4-2 के कुल अंतर से हराकर कोपा अमेरिका में अपनी जगह सुरक्षित की, जिसमें कुल 16 टीम भाग लेंगी। अमेरिका ने इस तरह से इस साल का अंत 11 जीत, चार हार और पांच ड्रा के साथ किया।

 

admin
the authoradmin