भोपाल
स्पेशल टास्क फोर्स के चीफ विपिन माहेश्वरी इस महीने के अंत में रिटायर होने जा रहे हैं। उनकी जगह पर इस महत्वपूर्ण पद पर किसे पदस्थ किया जाएगा, इसे लेकर कवायद पुलिस मुख्यालय ने शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय इस पद के लिए तीन नामों का पैनल बनाने जा रहा है, जो जल्द ही गृह विभाग को भेजा जाएगा।
विपिन माहेश्वरी 30 नवम्बर को रिटायर होने जा रहे हैं। उनके रिटायर होते ही एडीजी शिकायत अशोक अवस्थी पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे। अवस्थी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। विपिन माहेश्वरी भी 1990 बैच के अफसर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अवस्थी को फिलहाल शिकायत शाखा में ही बतौर स्पेशल डीजी पदस्थ रखा जा सकता है। इधर एसटीएफ के चीफ के लिए पुलिस मुख्यालय एडीजी स्तर के अफसर को ही पदस्थ करना चाहता है। इसलिए अवस्थी को पदोन्नति देकर उनकी वर्तमान शाखा में ही पदस्थ रखा जाएगा। वहीं एटीएफ चीफ के लिए पुलिस मुख्यालय एडीजी का पैनल बनाकर शासन के पास भेजा जाने वाला है। इसमें एडीजी नारकोटिक्स जयदीप प्रसाद, एडीजी फायर आशुतोष राय सहित अन्य एडीजी रेंक के अफसरों पर विचार हो सकता है। जयदीप प्रसाद कुछ महीने पहले ही प्रतिनियुक्ति से मध्य प्रदेश में वापस आए हैं।
बैच के बाकी अफसर अगले साल होंगे पदोन्नत
वर्ष 1990 बैच में पांच आईपीएस अफसर हैं। इनमें से अभी सिर्फ विपिन माहेश्वरी ही स्पेशल डीजी रेंक तक पहुंचे हैं। उनके रिटायर होने के बाद अशोक अवस्थी इस साल स्पेशल डीजी बन जाएंगे। इन दो अफसरों के बाद इस बैच के तीन अफसर अब अगले साल पदोन्नत होंगे। वर्ष 2024 फरवरी में डीजी जेल राजेश चावला के रिटायर होने के बाद वर्ष 1990 बैच के एडीजी प्रशासन विजय कटारिया पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे। इनके बाद स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अप्रेल 2024 में रिटायर होंगे। उनके रिटायर होते ही एडीजी प्रशासन अनुराधा शंकर सिंह स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत होंगी।
You Might Also Like
आज जुमे की नमाज में भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए सामूहिक दुआ की जाएगी
भोपाल भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने देशभर की मस्जिदों...
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, 1600 मीटर की दौड़ का समय 30 सेकंड बढ़ाकर 6 मिनट 15 सेकंड किया
ग्वालियर सेना की भर्ती प्रक्रिया में अब ऐसे बदलाव किए गए हैं, जिससे अधिक से अधिक अग्निवीर मिल सकें। इसके...
महाकाल की नगरी में अब लव जिहाद की सूचना देने वालों को 10 हजार रुपयों का इनाम
उज्जैन उज्जैन में हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह से जुड़े आरोपितों...
जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री में सारंग, धनुष तोप सहित एलएफजी को तेजी से बनाने का काम जारी
जबलपुर आयुध क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी और पुरानी गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) या आयुध निर्माणी ने भारतीय सेना...