सिरोही जिला निर्वाचन अधिकारी ने रात में एफएसटी-एसएसटी टीमों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

35Views

सिरोही.

राजस्थान के सिरोही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भास्कर विश्नोई ने विधानसभा चुनाव को लेकर रात 11 से सुबत 4 बजे तक एफएसटी और एसएसटी टीमों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिंडवाड़ा-आबू और रेवदर विधानसभा क्षेत्र में तैनात एफएसटी व एसएसटी टीमों का गुरूवार रात को 11 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक जिले की उदयपुर सीमा, मावल की गुजरात सीमा, सरूपगंज व आबूरोड क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर इन टीमों के प्रभारी अधिकारियों को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

admin
the authoradmin