मुंबई
'खतरों के खिलाड़ी' के बाद ऐश्वर्या शर्मा 'बिग बॉस 17' के घर में आ गई हैं। ऐश्वर्या ने अपने पति नील भट्ट के साथ 'बिग बॉस 17' में एंट्री की है। इससे पहले ऐश्वर्या ने खतरों के खिलाड़ी शो में टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी। ऐश्वर्या ने कहा कि वह बिग बॉस 17 शो को लेकर थोड़ी घबराहट महसूस कर रही हैं। लेकिन यह ट्रॉफी के साथ आएंगी। इस बीच दोनों की घर में काफी लड़ाइयां भी हो रही हैं लेकिन वे एक साथ एक-दूसरे के लिए खड़े हैं। आइए कपल के बारे में सबकुछ बताते हैं।
ऐश्वर्या शर्मा ने 'बिग बॉस 17' में कहा कि 'मैं एक प्रैक्टिकल लड़की हूं, मुझे दिखावा पसंद नहीं है। लोग मुझे वैसे ही पहचानते हैं जैसे मैं हूं। मुझे दिखावा बिल्कुल पसंद नहीं है। अगर मुझे रोने का मन होगा तो मैं जरूर रोऊंगी, अगर मुझे गुस्सा आएगा तो मैं चिल्लाऊंगी भी… मैं खुलकर अपने जज्बात जाहिर करूंगी। अगर मैं ये सोचूं कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे तो मुझे इस शो का हिस्सा क्यों बनना चाहिए?'
पत्रलेखा बनकर घर-घर में वैम्प वाली इमेज
ऐश्वर्या एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं जिनका जन्म 8 दिसंबर 1992 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था। ऐश्वर्या हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं। उन्हें स्टार प्लस के रोमांटिक ड्रामा 'गुम है किसी के प्यार में' पत्रलेखा सालुंखे के किरदार से पहचान मिली। वहीं ऐश्वर्या इस वक्त बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट आई हैं।
ऐश्वर्या एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं, उनका बचपन और पढ़ाई लिखाई उज्जैन से हुई है। इसके बाद ऐश्वर्या ने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विश्वविद्यालय से डांस में ग्रेजुएशन किया है। डांसिंग और एक्टिंग में रुचि होने के कारण ऐश्वर्या ने इसी फिल्ड में अपना करियर बनाया। इसके बाद उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में', 'रविवार विद स्टार परिवार', 'माधुरी टॉकीज' जैसे शोज में काम किया।
ऐश्वर्या का जन्म 8 दिसंबर 1992 को हुआ था। इस हिसाब से उनकी उम्र फिलहाल 31 साल है। ऐश्वर्या शर्मा भट्ट अपने फिगर, सेहत और फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं। ऐश्वर्या ने 30 नवंबर 2012 को नील भट्ट से शादी की है।
दोनों की मुलाकात शूटिंग सेट पर हुई थी। लंबे अफेयर के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर दोनों की साथ में रील्स आती रहती हैं।
ऐश्वर्या शर्मा की नेट वर्थ, हर एपिसोड का कितना लेती हैं?
ऐश्वर्या की नेट वर्थ 7 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में 21 करोड़ रुपये है। ऐश्वर्या एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। जिनकी ज्यादातर कमाई उनकी एक्टिंग से होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मासिक सैलरी 14 लाख रुपये हैं।ऐश्वर्या अपने पति के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं। ऐश्वर्या के पास एक मारुति सुजुकी सियाज़ और एक वर्ना कारें भी हैं।
नील ने बूगी-वूगी में किया था डांस
नील भट्ट ने डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में अपनी शुरुआत की। नील भट्ट डांसिंग रियलिटी शो 'कबूम' में कंटेस्टेंट थे, जहां उन्हें विनर घोषित किया गया। शो के बाद जब वो 'बूगी वूगी' में आए। 2008 में उन्होंने सॉन्ग टीवी शो 'अर्सलान' से डेब्यू किया था। नील भट्ट की कुल नेट वर्थ 5 मिलियन यानी 42 करोड़ के करीब है। नील भट्ट अपने काम से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। वह कई टीवी शो और विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वह हर एपिसोड के लिए 85000 रुपये चार्ज करते हैं।
You Might Also Like
पंजाबी एक्ट्रेस का नया म्यूज़िक वीडियो ‘जाना है ते जा’ रिलीज़
मुंबई, पंजाबी अभिनेत्री निकीत ढिल्लों का नया म्यूज़िक वीडियो ‘जाना है ते जा’ रिलीज़ हो गया है। निकीत, जो जट्ट...
भूमिका गुरुंग बोलीं- ‘मानसिक अवरोधों को तोड़ने में मदद करती है अलग-अलग तरह की भूमिका’
मुंबई, टीवी अभिनेत्री भूमिका गुरुंग ने अलग-अलग तरह की भूमिका को निभाने को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया...
54 के हुए सोहेल खान, सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने दी शुभकामनाएं
मुंबई, बालीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई गायिका-अभिनेत्री यूलिया वंतूर ने शनिवार...
मैंने “बेबी जॉन” में बॉडी डबल का कम किया इस्तेमाल, खुद किए स्टंट : वरुण धवन
मुंबई, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” रिलीज के लिए तैयार है। एक्टर ने अपनी फिल्म के बारे...