कोरबा/रायपुर.
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। चौक-चौराहों और सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बांगो थाना पुलिस ने मतदान के एक दिन पहले ढाई लाख रुपये कैश जब्त किया है। पुलिस ने कोरबा कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर निवासी टेटूराम से ढाई लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। वहीं, कुसमुंडा थाना पुलिस ने कार से तीन लाख रुपये और सर्वमंगला चौकी पुलिस ने पैदल जा रहे युवक से थैले में तीन लाख साठ हजार रुपये जब्त किए हैं।
बताया जा रहा है कि टेटूराम नोटों की गड्डियों लेकर मानिकपुर से बांगो जा रहा था। चेकिंग के दौरान बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, एएसआई सुकलाल सिदार व स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पुलिस ने जांच की। इस दौरान पुलिस 500 रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। बरामद हुई नगदी ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक सवार पैसा लेकर बांगो क्षेत्र में खपाने आ रहा है, जिसकी सूचना पर जांच कार्रवाई शुरू की गई। बाइक सवार युवक के पास से नगदी रकम बरामद की गई। पूछताछ की जा रही है कि युवक पैसा कब, कैसे और कहां से लेकर आ रहा था।
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने-जाने वाली वाहनों का चेकिंग कर रहे थे। एक व्यक्ति कार में आया, जिसे रोककर पूछताछ की। उसने अपना नाम राजीव तिवारी कोरबा का रहने वाला बताया। कार की चेकिंग करने पर तीन लाख रूपये की नगदी बरामद हुई। इस संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया। कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि पैदल पेट्रोलिंग कर रहे थे। बरहमपुर चौक पर सौरभ शर्मा (28) पैदल जा रहा था। उसके थैले को चेक करने पर तीन लाख साठ हजार रुपये जब्त किए गए।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की
रायपुर, देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति...
रायपुर में स्थापित होगा अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर: मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल पर 20.55 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की...
छत्तीसगढ़ में एक साथ दो कोर्स करने वाले छात्रों को HC से बड़ा झटका, कहा- परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने का नहीं है अधिकार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने की याचिका के मामले में एक अहम निर्णय दिया है। निर्णय में...
सरगुजा में एक प्रसूता ने 3 बच्चों को जन्म दिया, महिला ने दो अलग-अलग अस्पतालों में इन बच्चों को जन्म दिया
अंबिकापुर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के एक छोटे से गांव देवीगंज की रहने वाली सूरजमणी ने हाल ही में...