छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच CRPF की टीम पर नक्सली हमला, IED ब्लास्ट कर किया गया अटैक

धमतरी
छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच धमतरी में सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ है. गस्त पर निकले CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए. इस दौरान बाइक में सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बचे.
मौके पर मिले दो IED
सुरक्षाबलों की टीम मतदान दल को सुरक्षा प्रदान करने निकली थी . मौके पर दो IED होने की पुष्टि हुई है. नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह ब्लास्ट किया गया था. कल ही नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे. इसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
आज हो रही है 70 सीटों पर वोटिंग
आपको बता दें कि राज्य के कुल 90 में विधानसभा सीटों में से 70 सीटों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. इससे पहले 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी. राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बस्तर में कई स्थानों से चुनाव बहिष्कार के आह्वान से संबंधित नक्सली बैनर और पर्चे बरामद किए गए थे.
आपको बता दें कि कि राज्य में मतदान केंद्रों में से 109 को अतिसंवेदनशील और 1670 को संवेदनशील करार दिया गया है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य में कुल 90 हजार 272 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. बताते चलें कि 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान
बालोद जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा अपने परिवार संग एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बालोद के आमापारा बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि काफी अच्छा लग रहा है, मैं एक इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी निभा रहा हूं। मैं लोगों से भी अपील करता हूं कि नजदीकी मतदान केद्रों पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वो निर्भीक और निष्पक्ष मतदान का हिस्सा बनें।
You Might Also Like
बाइक बोट घोटाला: 2800 करोड़ की ठगी में संजय भाटी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर ओला-उबर की तर्ज पर बाइक बोट स्कीम के नाम पर 2800 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह...
पारदर्शिता, ईमानदारी और नवाचार से मजबूत होगा सहकारी आंदोलन : मंत्री सारंग
भोपाल सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और नवाचार के जरिए सहकारी आंदोलन को...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के वन्य-जीव रेस्क्यू सेंटर विकसित करने के निर्देश पर अमल
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में ‘जियो और जीने दो’ की भावना को केंद्र में...
11 राज्यों में करोड़ों की ठगी करने वाले 5 अंतर्राज्यीय ठग, पुलिस हिरासत में
कोंडागांव सायबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए फरसगांव पुलिस ने 11 राज्यों में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय...