पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मतदाताओं से अपील, बोले- ‘राष्ट्रहित में काम छोड़कर वोट देने जरूर जाएं’

भिंड
मध्य प्रदेश में बुधवार (15 नवंबर) को देर शाम चुनाव प्रचार अभियान पर विराम लग गया. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान होगा. चुनाव से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान किया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के सभी वोटर्स से 17 तारीख को होने वाले मतदान दिवस पर अपने वोट को इस्तेमाल करने की अपील की है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी वीडियो में कहा कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान दिवस मनाया जाना है. उन्होंने कहा कि ''हमारा भारत देश बहुत अद्भुत देश है. यहां पर कई प्रकार के दान हैं, जिनमें अश्वदान, गऊदान, वस्त्रदान और दीपावली महत्सव में दीपदान मनाया गया.'' पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें ये बताते हुई बहुत खुशी हो रही है कि मध्य प्रदेश में एक और महोत्सव होने वाला है 17 तारीख को. दरअसल, 17 तारीख को है मतदान, इसलिए आप सभी परिवार जनों, मित्रों और ईष्टजनों से अपील है कि राष्ट्रहित में वोट डालने जरुर जाएं."
'सारे काम छोड़ वोट जरुर करें'
वोट को राष्ट्रीय कर्तव्य बताते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ''वोट वाले दिन सारे काम छोड़ कर वोट देने जरुर जाएं. सनातन हित के लिए और राष्ट्रहित के लिए आप सभी 17 नवंबर को अपने वोट का इस्तेमाल करें.'' इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के वोटर्स से वीडियो संदेश जारी कर वोट देने की अपील की है.
निर्वाचन ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं. जिनमें दिव्यांग, सीनियर सीटिजन वोटर्स के लिए होम वोटिंग की अपील के साथ और मतदान के लिए एयर एंबुलेंस सेवा तैनात की जाएगी. चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. शुक्रवार (17 नवंबर) को होने वाली वोटिंग के लिए 5.61 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. ये मतदाता प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 2534 उम्मीदवार के भविष्य का फैसला करेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणा 3 नवंबर को आएगा.
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से श्री खंडेलवाल की भेंट
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बुधवार की शाम मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त...
शिवसेना चुनाव चिन्ह विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को होगी सुनवाई
नई दिल्ली उच्चतम न्यायालय शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) के बीच 'धनुष-बाण' चुनाव चिह्न आवंटन विवाद से संबंधित मामले में 14...
भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त– स्वैच्छिक संस्थाओं से 15 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित
भोपाल भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की SMILE उपयोजना के तहत भोपाल जिला को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने...
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिये नगदी रहित उपचार योजना के क्रियान्वयन के...