Latest Posts

छत्तीसगढ़

दो ट्रकों की भिड़ंत में 11 केवी का टॉवर धराशायी

28Views

बिलासपुर

गुरुवार को बिलासपुर रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कोनी से कुछ दूर आगे ग्राम सेंदरी के पास दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में किसी जान नहीं गई और अलबत्ता 11 के वी का विद्युत टावर धराशाई हो गया जिसके चलते इस मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और चलते परिर्वतित मार्ग से यातायात को शुरू किया गया।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों के मध्य आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई जिसमें सड़क किनारे लगे 11 के वी विद्युत टावर से ट्रक टकरा गई जिससे 11 केवी का यह टॉवर भरभराकर सड़क पर ही गिर गया। इस ट्रक दुर्घटना में एक चालक घायल हुआ है, जिसे कोनी पुलिस ने रेस्क्यू कर सिम्स में भर्ती कराया है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद  तत्काल इसमें विद्युत प्रवाह को बंद किया गया और बिजली विभाग का अमला और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे ।सड़क पर गिरे  डिस्कनेक्ट कर टावर को हटाने का कार्य किया जा रहा है।

admin
the authoradmin