बॉर्डर पर भूलकर भी कोई हिमाकत न करे चीन, छक्के छुड़ाने को तैयार भारत का खास टैंक

नई दिल्ली
चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों से भारत घिरा हुआ है। दोनों ही देश भारत की लगती सीमाओं पर कुछ न कुछ नापाक हरकतें करते रहते हैं। पाकिस्तान के साथ जहां दशकों से रिश्ते अच्छे नहीं हैं, तो पिछले कुछ सालों में चीन के साथ भी संबंध खराब होते चले गए हैं। एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसी वजह से भारत चीन से लगती सीमा पर बड़ी संख्या में हथियारों की तैनाती कर चुका है। अब भारत चीनी बख्तरबंद तैनाती का मुकाबला करने के लिए विशेष रूप से उच्च ऊंचाई पर संचालित करने के लिए डिजाइन किए गए एक नए हल्के टैंक की टेस्टिंग करने जा रहा है। कम समय में विकसित किया गया यह टैंक अपने प्रोटोटाइप के पूरा होने के करीब है और दिसंबर में परीक्षणों की एक सीरीज से गुजरेगा। इस टैंक की तैनाती के बाद से बॉर्डर पर चीन द्वारा की जाने वाली कोई भी हिमाकत उस पर भारी पड़ेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित लाइट टैंक है जो भारत को उच्च ऊंचाई पर चीन का मुकाबला करने में मदद करेगा। लगभग 25 टन वजनी हल्के टैंक को विकसित करने का निर्णय 2020 में पूर्वी लद्दाख में बढ़े तनाव और चीन द्वारा ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्के बख्तरबंद वाहनों को तैनात करने के कारण लिया गया था। अभी इस टैंक का नाम अस्थायी रूप से जोरावर रखा गया है। गतिशीलता और मारक क्षमता के मामले में लद्दाख सीमा पर तैनात चीनी टाइप-15 टैंकों से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने परियोजना के लिए लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को अपने भागीदार के रूप में चुना है। इसे अप्रैल 2022 में बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई थी।
टैंक का डिजाइन पूरी तरह से नया है और इसमें स्वदेशी चेसिस की सुविधा है। यह भारत में पहले से ही उत्पादन में मौजूद K9 वज्र स्व-चालित बंदूक चेसिस पर आधारित होगा। 25 टन वजनी इस टैंक को विशेष रूप से अत्यधिक ऊंचाई पर बेहतर गतिशीलता के लिए डिजाइन किया गया है। यह जॉन कॉकरिल द्वारा निर्मित 105 मिमी की गन से लैस होगा। इसके अतिरिक्त, टैंक में आने वाले हमलों के खिलाफ सक्रिय सुरक्षा उपाय और युद्धक्षेत्र की दृश्यता बढ़ाने के लिए एक एकीकृत मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) शामिल होगा। यह नया हल्का टैंक उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों से लेकर द्वीप क्षेत्रों तक विभिन्न इलाकों में काम करने में सक्षम होगा और तेजी से तैनाती के लिए हवाई परिवहन योग्य होगा।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...