All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

विंध्य जनता पार्टी ने बदले 6 उम्मीदवार

प्रत्याशियों के असमर्थता जताने के बाद लिया निर्णय

69Views

भोपाल। नवगठित विंध्य जनता पार्टी ने प्रदेश की 230 सीटों में कुल 36 प्रत्याशी मैदान में उतार दिये हैं। खास बात यह है कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन जारी की गई दूसरी सूची में छह उम्मीदवारों को बदल दिया है। यह सभी विंध्य क्षेत्र की प्रमुख सीटों में सुमार है। जिनको पहली सूची में शामिल 25 प्रत्याशियों के साथ उतारा गया था। सूत्रों की माने तो यह निर्णय प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ने से असमर्थता जताने के बाद संगठन द्वारा लिया है। इसके बाद रैगांव में रानी बागरी, सेमरिया से बृजकुमार त्रिपाठी, देवतालाब सतीश तिवारी, गुढ़ प्रदीप त्रिपाठी, सिंहावल सुश्री सीमा शर्मा और जैतपुर में विक्रम बैगा इन छः सीटों के माध्यम से जनता के बीच चुनावी मैदान में होंगे।

admin
the authoradmin