Latest Posts

All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्यसियासत

खड़गे 4 नवंबर को बालाघाट में करेंगे चुनावी सभा

93Views

बालाघाट। मप्र में विधानसभा चुनाव होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा हैं, ऐसे में चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों के बड़े नेताओं का चुनावी दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बालाघाट के कटंगी में सभा करने जा रहे है। मल्लिकार्जुन खड़गे का यहां दूसरा दौरा होगा। कांग्रेस के जिला प्रभारी आलोक मिश्रा ने बताया कि सभा 4 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे कटंगी में आगमन होगी। बता दें कि यहां से कांग्रेस ने पूर्व सांसद बोधसिंह भगत को प्रत्याशी बनाया है, जो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए है। वहीं चुनावी तैयारी को लेकर लगातार कांग्रेस के बड़े नेता दौरा कर रहे हैं। हल ही में प्रियंका गांधी ने दमोह में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था।

admin
the authoradmin