ऋषिकेश
यूएमटी अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी ने हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच प्रस्तावित मेट्रो रेल लाइन के कार्य के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है। दीपावली से पहले रिपोर्ट यूके मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को प्रेषित की जाएगी।
कंपनी ने रुड़की हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी विकास नगर में प्रस्तावित मेट्रो रेल लाइन बिछाए जाने के लिए 10 अक्टूबर से सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके अंतर्गत ऋषिकेश में तीन टीम सर्वे का कार्य कर रही हैं। यह जानकारी कंपनी के ट्रैफिक सर्वे साइड इंचार्ज (प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर) दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह सर्वे का कार्य दीपावली से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को प्रेषित की जाएगी।
सर्वे साइड इंचार्ज दीपक ने बताया कि इस सर्वे के दौरान 20 प्रकार के सर्वे किया जा रहे हैं। इससे पूर्व भूगर्भीय विभाग ने भूमि के सैंपल लिए हैं। सर्वे के अंतर्गत कंपनी नगरीय क्षेत्र में मार्गों का मैप तैयार किए जाने के साथ ट्रैफिक का विश्लेषण, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के परीक्षण के अतिरिक्त पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके अंतर्गत देखा जाएगा कि मेट्रो के दौरान कहां से उसका मार्ग निर्धारित किया जाएगा, जिसमें यह भी देखा जाएगा कि यदि मेट्रो का आवागमन शुरू किया जाता है तो उसमें यात्रियों के किराए और समय की दूरी में कितना अंतर है।
इसके अलावा पार्किंग, पर्यटक और यात्रियों का कितना समय और उसे पर खर्च किए जाने वाले धन का भी आकलन किया जाएगा। कंपनी ने इस कार्य को किए जाने के लिए मार्गों पर कुछ कैमरे भी लगाए हैं, जिनके माध्यम से सभी प्रकार के ट्रैफिक की गतिविधियों का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले यह सर्वे रिपोर्ट यूके मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को प्रेषित की जाएगी। यह कार्य उत्तराखंड के पांच शहरों में काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।
You Might Also Like
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...
आप पार्टी के नेता केजरीवाल ने योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी, इस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में महिला सम्मान योजना और...