अलर्ट मोड पर केंद्रीय जांच एजेंसियां, फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत में घुसे 70 आतंकी

नई दिल्ली
फर्जी पासपोर्ट के जरिए आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक 70 संदिग्ध लोगों का एक समूह नेपाल सीमा पार कर भारत में दाखिल हुआ। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक घुसपैठियों में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) या जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन शामिल हो सकते हैं।
नेपाल सीमा का कर रहे इस्तेमाल
केंद्रीय एजेंसी को आशंका है कि अब बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा, अब ज्यादातर सीमावर्ती इलाकों में कंटीले तारों का पहरा है, लेकिन कभी-कभार घुसपैठ हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सीमा में घुसपैठ लगभग असंभव है। इसलिए घुसपैठ के लिए बदमाश नेपाल सीमा का इस्तेमाल कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इसी तरह, यह पता चला है कि कई विदेशी सीमा पार कर देश के कई हिस्सों में दाखिल हुए हैं।
बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर तलाशी
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नेपाल सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए घुसपैठियों की तलाश शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, अन्य केंद्रों की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठियों का पता लगाने में शामिल थीं। हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर तलाशी ली और फर्जी पासपोर्ट केंद्रों से संबंध पाए। सीबीआई अधिकारी पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी और कोलकाता पुलिस के साथ बैठकें कर चुके हैं।
You Might Also Like
‘तन्वी द ग्रेट’ हुई मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री, दर्शकों को मिलेगा लाभ
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फीचर फिल्म "तन्वी द ग्रेट" को कर मुक्त करने की घोषणा की थी। इसी...
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में मंथन: 28 को लोकसभा, 29 को राज्यसभा में होगी चर्चा
नई दिल्ली संसद के दोनों सदनों में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा में होगी। जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानी 28 जुलाई...
18 साल से कम उम्र में सहमति से सेक्स भी अपराध: सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने दी स्पष्ट राय
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि यौन संबंधों के लिए सहमति की न्यूनतम उम्र...
1 अगस्त से UPI में बड़े बदलाव! ये 3 नियम हर यूजर को जानना जरूरी
नई दिल्ली 1 अगस्त 2025 से UPI से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं। अगर आप रोज Paytm, PhonePe,...