भोपाल
भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद नाराज बाकी के दावेदारों ने तनाव बड़ा दिया है। प्रदेश की 230 सीटों पर दोनों ही दलों से 105 ऐसे नेताओं के नामांकन जमा कर दिए हैं। जो चुनाव में खड़े रहे तो पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। नामांकन जमा करने की आखिरी तिथी 30 अक्टूबर हैं, जबकि नाम वापसी 2 नवम्बर तक होना है। ऐसे में अब दोनों ही दलों का फोकस नामाकंन जमा कर चुके अपने नाराज नेताओं के नाम वापसी करवाने पर है।
कांग्रेस और भाजपा की जीत में ऐसे ही निर्दलीय उम्मीदवार चुनौती बन सकते हैं, जो टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। पिछले चुनाव में भी ऐसे ही बागियों के चलते दोनों ही दल स्पष्ट बहुमत पाने से वंचित रह गए थे। कांग्रेस को जहां सात सीटों पर सीधा नुकसान हुआ था, वहीं भाजपा को पांच सीटों पर नुकसान हुआ था। इन सीटों पर पार्टी से बागी होेकर निर्दलीय चुनाव लड़े उम्मीदवार को हार के अंतर से ज्यादा वोट मिल गए थे। इस बार ऐसा ना हो इसलिए दोनों ही दल प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस के सामने साफ नहीं स्थिति
इधर इस मामले में अभी कांग्रेस के सामने स्थिति साफ नहीं है। कांग्रेस में कई क्षेत्रों में उम्मीदवार का विरोध हो रहा है। यह अटकले चल रही है कि टिकट बदले जा सकते हैं। हालांकि 30 अक्टूबर के बाद कांग्रेस दो नंवबर तक नाराज नेताओं को मनाने में पूरी ताकत लगा देगी।
इसलिए जा रहे नेता फार्म भरवाने
पर्चा भर चुके नाराज नेताओं को मनाने का काम भाजपा में तेजी से चल रहा है। इसके चलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गज नेता अधिकृत उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं। वहीं ये नेता नाराज लोगों को मनाने का भी काम कर रहे हैं।
You Might Also Like
बारिश से जनहानि होने पर तत्काल राहत राशि देना सुनिश्चित किया जाए: कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी
नर्मदापुरम नर्मदापुरम संभाग के हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम जिले में गत दिनों से अनवरत वर्षा हो रही है लगातार वर्षा...
सिंहस्थ-2028 के लिए उज्जैन में MP ट्रांसको बना रही है दो नए 132 केवी एक्स्ट्रा हाईटेंशन सब-स्टेशन: ऊर्जा मंत्री तोमर
उज्जैन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि सिंहस्थ-2028 के सफल आयोजन के दृष्टिगत मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी....
ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं, प्रबंधन समिति ने लिए अहम फैसले
भोपाल सावन के महीने में श्रद्धालुओं के लिए ओंकारेश्वर में दर्शन व्यवस्था सुगम बनायी गई है। सावन माह के बाद...
एसजीएसआईटीएस के पांच स्नातक पाठ्यक्रमों को एनबीए से मिली वर्ष 2028 तक मान्यता
भोपाल उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने प्रदेश के इंदौर स्थित श्री गोविंदराम सेकसरिया...