भोपाल
जिले की पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एफबी पर अपने पिता की तस्वीर के साथ इस्तीफे को पोस्ट किया। सविता दीवान शर्मा ने कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में प्रदेश में बांटे टिकट वितरण व नीति के विरुध हाे रहे कार्यों को देखते हुए इस्तीफा दिया। सविता दीवान ने एक दिन पहले एफबी पर पोस्ट भी की थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चलती नजर आई थी। सविता दीवान शर्मा कांग्रेस से नाराज है। पूर्व में सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पहले जिस बात को लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। उसी बात को सविता दीवान शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया था।
अनेक उप चुनावों की प्रभारी रही तथा जिलों की प्रभारी रही। लेकिन मैंने महसूस किया कि 20 वर्षों से सत्ता में न रहने के बाद भी प्रदेश का कार्यकर्ता जी जान से पार्टी के साथ प्रतिबद्ध रहा और इस उम्मीद में रहा कि इस बार शायद सरकार आ जाए। परंतु जिले में वर्तमान विधानसभा टिकट वितरण को देखते हुए ऐसा लगता है कि निष्ठावान कार्यकर्ता की आवश्यकता अब पार्टी को नहीं है।
उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मेरे पूजनीय पिताजी विनय कुमार दीवान (Vinay Kumar Dewan) ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित किया है। एक ऐसे जनसेवक, जिनके राजनैतिक विरोधी भी उनकी प्रशंसा करते थे और मृत्यु पर्यंत उन पर कोई आक्षेप नहीं लगा पाया। ऐसी महान विभूति पर अनर्गल आरोप लगाने वाले व्यक्ति पुष्पराज पटेल ((Pushpraj Patel)) को आपने कांग्रेस का टिकट दिया जो असहनीय है। अत: मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं।
सविता दीवान ने इस्तीफा के बाद कही ये बात
दीवान ने जो इस्तीफा दिया हैं उसमें लिखा है कि मैं जिले की आखिरी कांग्रेस विधायक हूं। अपने राजनैतिक जीवान में तीस वर्षों में से पिछले बीस वर्षों में प्रदेश के कई हिस्सों में संगठन का काम बेहद ईमानदारी से किया। अनेक उपचुनावों की प्रभारी तथा जिलों की प्रभारी रही हूं। मैने महसूस किया है कि बीस वर्षों से सत्ता में न रहने के बाद भी प्रदेश का कार्यकर्ता जी जान से पार्टी के साथ प्रतिबद्ध रहा है और इस उम्मीद से रहा कि इस बार शायद पार्टी सरकार में आ जाए।
पुष्पराज पटेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
जिले में वर्तमान विधानसभा टिकिट वितरण को देखते हुए ऐसा लगता है कि निष्ठावान कार्यकर्ता की आवश्यकता अब पार्टी में नही है। अपने इस्तीफे में दीवान ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल के लेकर लिखा है कि मेरे पिता स्व विनय कुमार दीवान जी पर अनर्गल आरोप लगाने वाले व्यक्ति पुष्पराज पटेल को कांग्रेस का टिकिट दिया जो असहनीय है। अत मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। सविता दीवान के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
You Might Also Like
राहुल गांधी का तीखा वार: ‘PM मोदी सिर्फ मीडिया का बनाया गुब्बारा हैं
नई दिल्ली लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा...
पहली बार यूथ कांग्रेस ने 15 लाख सदस्य बनाए, चुनाव में सबसे ज्यादा घमासान धार में
भोपाल मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पूरे प्रदेश से लगभग 16 लाख युवाओं ने कांग्रेस...
OBC समाज से राहुल गांधी की माफी, कहा- “हमसे गलती हुई”, अब किया ये बड़ा वादा
नई दिल्ली लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह ओबीसी हितों की उतनी रक्षा नहीं...
धनखड़ ने चेतावनी मिलते ही दे दिया इस्तीफा, नहीं हटते तो हटा दिए जाते, अंदरखाने क्या था प्लान
नई दिल्ली जगदीप धनखड़ को इस्तीफा दिए 4 दिन हो गए, मगर हलचल कम नहीं हुई है. जगदीप धनखड़ ने...