राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के घर ED की रेड, गहलोत के बेटे वैभव को भी समन
जयपुर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पेश होने का समन जारी किया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है. वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम में कथित अनियमितताओं के मामले में पूछताछ के लिए 27 अक्टूबर को तलब किया गया है.
वहीं डोटासरा के यहां ईडी छापेमारी पेपर लीक मामले में हो रही है. खबर के मुताबिक, जयपुर के साथ-साथ यह छापेमारी सीकर में भी रही है. ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता आरसी चौधरी ने कहा कि बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना
सीएम गहलोत ने इस छापेमारी को लेकर सीएम गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'दिनांक 25/10/23. राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लॉंच की.दिनांक 26/10/23 को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड, मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन. अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके.'
राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का दावा
गहलोत सरकार से बर्खास्त होने के बाद लाल डायरी लेकर आने वाले राजेन्द्र सिंह गुढा ने एक बार फिर बयान दिया था. उदयपुरवाटी विधायक और शिवसेना नेता राजेन्द्र गुढा ने कहा था कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत का दावा किया है. उस लाल डायरी में जीत का दावा नहीं, जेल का दावा है. उन्होंने कहा लाल डायरी जल्द ईडी को सौंप देंगे.
बडे़े नेताओं में होती है डोटासरा की गिनती
गोविंद सिंह डोटासरा की गिनती प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेताओं में होती है. वह गहलोत कैबिनेट में प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे हैं. लक्ष्मणगढ़ सीट से गोविंद सिंह डोटासरा तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. पहला चुनाव गोविंद सिंह डोटासरा ने केवल 34 वोटों से जीता था. 2013 में राजस्थान में वसुंधरा राजे की अगुवाई में बीजेपी सरकार बनी. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में कई अहम मुद्दे उठाए.
लक्ष्मणगढ़ सीट से हैं विधायक
2018 के चुनाव में गोविंद सिंह डोटासरा ने लगातार तीसरी बार लक्ष्मणगढ़ सीट से जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 22 हजार से अधिक वोटों से हराया. 55 वर्षीय गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 2005 में सीकर जिले के समिति ग्राम पंचायत में बतौर प्रधान चुने जाने से की थी. इसके बाद वह 2008 में विधानसभा का चुनाव लड़े और 34 वोटों से जीते थे. 2013 में गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और तीन बार सांसद रहे सुभाष महरिया को 10 हजार 723 वोटों से हराया था.
हुड़ला के ठिकानों पर भी छापेमारी
वहीं निर्दलीय विधायक और महवा से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए ओमप्रकाश हुडला के 7 ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है. हुडला को हाल में कांग्रेस ने टिकट दिया था.
अब ईडी की टीमें दौसा, जयपुर सहित कई जगहों पर हुड़ला के ठिकानों पर पहुंची है जहां पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि हुड़ला के पेट्रोल पंप. दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी ईडी के अधिकारी कई दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
CM गहलोत की आई प्रतिक्रिया
वहीं डोटासरा के घर ईडी की रेड के बाद सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच हुई और अगले ही दिन गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ED की रेड और मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन मिला है.
You Might Also Like
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
पंचकुला के होटल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे मनाने आई युवती समेत तीन की हत्या
चंडीगढ़ हरियाणा के पंचकूला में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होटल की पार्किंग में अज्ञात...