कारोबार

Elon Musk को लगा जोरदार झटका गंवाए 54,206 करोड़, जानिए अब कितनी रह गई उनकी नेटवर्थ

22Views

नई दिल्ली
 दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) को हफ्ते के पहले दिन तगड़ा झटका लगा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में सोमवार को तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। इससे मस्क की नेटवर्थ में 6.41 अरब डॉलर यानी करीब 54,206 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इस गिरावट के बाद मस्क की नेटवर्थ अब 243 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 106 अरब डॉलर की तेजी आई है। सोमवार को दुनिया के टॉप 20 रईसों में से केवल 15 की नेटवर्थ में गिरावट आई। इनमें भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भी शामिल हैं।

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर सोमवार को 0.98 परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी के चेयरमैन अंबानी की नेटवर्थ में 1.05 अरब डॉलर की गिरावट आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 91 अरब डॉलर रह गई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 66.8 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह 65.2 अरब डॉलर रह गई है। अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 55.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में
इस बीच फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट 172 अरब डॉलर की नेटवर्थ में दूसरे नंबर पर हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस 164 अरब डॉलर तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (128 अरब डॉलर) चौथे, लैरी एलिसन (128 अरब डॉलर) पांचवें, जाने माने निवेशक वॉरेन बफे (124 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (124 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (118 अरब डॉलर) आठवें, स्टीव बाल्मर (115 अरब डॉलर) नौवें और मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (110 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। टॉप 10 की बात करें तो इनमें नौ रईस अमेरिका के हैं।

admin
the authoradmin