जयपुर
राजस्थान में मौसम सुहावना है. वहीं राजस्थान के ज्यादातर जिलों में इस समय बारिश का दौर जारी है. मानसून रिटर्न की वजह से लोगों को चिपचिपी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. अभी बारिश का दौर थमा नहीं है. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश के बाद राजस्थान में चंबल, कालीसिंध, माही समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया। मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध से करीब तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल उफान मारने लगी, जिसके बाद कोटा बैराज बांध के 13 गेट खोलने पड़े है।
इधर, जवाहर सागर और राणा प्रताप सागर बांध से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाके जहां पानी भरने की आशंका थी, उन्हें खाली करवाया गया। वहीं, आज भी पश्चिम राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आज से बारिश में कमी
राजस्थान में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों के अनुसार दक्षिण राजस्थान में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो कर परिसंचरण तंत्र में चेंज हो गया है। चौबीस घंटे में यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने बाड़मेर, जालौर, व जैसलमेर के कुछ भागों में बारिश व शेष भागों में बरसात में कमी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 20 सितंबर से भारी बारिश से राहत मिलेगाी।
बारिश से प्रदेश में कई ट्रेनें रद्द
राजस्थान में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से राजस्थान में तापमान में गिरावट आई है। जिससे गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिली है। जयपुर में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जयपुर में सोमवार सुबह भी बारिश जारी रही, जिससे स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ी। भारी बारिश के कारण बड़ौदा डिवीजन के अंतर्गत भरूच अंकलेश्वर रेलवे ब्लॉक में पानी खतरे के निशान को पार कर जाने के कारण पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
युवा पीढ़ी को आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में माता-बहनों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। राज्य...
पूर्वांचल से दिल्ली अब और करीब! यूपी कैबिनेट ने नए लिंक एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को...