मध्य प्रदेश

जबलपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा, 15 बाइक बरामद

16Views

जबलपुर

शहर में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कहीं आदिवासी महिला से दो आरोपियों गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे रहे है तो कहीं शहर में बाइक चुराने वाले गैंग एक्टिव है। पुलिस ने शहर में एक्टिव गैंग के सदस्यों को पकड़ा है जिनके पास से लाखों की चोरी की बाइक को जब्त किया है।

दरअसल, जबलपुर पुलिस ने शहर में बाइक चुराने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इसके 2 दर्जन से अधिक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तकरीबन 15 बाइक बरामद की गई है जिनकी कीमत लाखों में है।

बाइक चोरी की बढ़ी घटनाएं

एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। बाइक चोरो को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया। जिसकी कार्रवाई में बाइक चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने तक़रीबन 10 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मैकेनिक चोर भी शामिल है। मैकेनिक बाइक की डुप्लीकेट चाबी बनाता और बाकी चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

कबाड़ में बेच देते थे चोरी की बाइक

बाइक चोरी करने के बाद चोर इनकों कबाड़ी को 8 से 10 हजार रुपये में बेच देते थे। कबाड़ी इन वाहनों को खोलकर उनके पार्ट्स को लोगो को बेचता था। पुलिस ने बेलबाग क्षेत्र में रहने वाले तीन कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस कबाड़ियों और चोरी करने वाले आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपए की चोरी की बाइक बरामद की है।

 

admin
the authoradmin