पीएम मोदी की सलामती की दुआएं पाकिस्तान में भी मांगी गई, गुरुद्वारा डेरा करतारपुर साहिब में हुई अरदास
जमशेदपुर
पड़ोसी देश पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारा डेरा करतारपुर साहिब में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती एवं देश की तरक्की के लिए अरदास हुई। इस अरदास में झारखंड लौहनगरी के सरदार इंद्रजीत सिंह भी शामिल हुए।
गुरु नानक देव जी ने यहीं गुजारा था अपना अंतिम समय
इंद्रजीत सिंह गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मभूमि का प्रबंधन करने वाली संस्था तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव हैं और इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिलिस्ट भी रहे हैं।
डेरा करतारपुर साहब वह स्थान है, जहां सिख मठ के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अपना अंतिम समय गुजारा किया था और वह वहां खेती किया करते थे।
देश व देशवासियों की सलामती के लिए भी मांगी गईं दुआएं
पूछे जाने पर सरदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मादर ए वतन भारत एवं भारतीय लोगों की समृद्धि, उन्नति, परस्पर भाईचारा व प्रेम सद्भावना के लिए भी अरदास की गई।
इस अरदास में बिहार भाजपा नेता और प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सहित भारत देश के विभिन्न राज्यों के 80 प्रमुख सिख बुद्धिजीवी, राजनीतिज्ञ, हस्तियां शामिल हुए।
अरदास में पाकिस्तान से कई सिख हुए शामिल
इसका नेतृत्व संयुक्त रूप से दिल्ली के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह कर रहे हैं।
उनके अनुसार, अरदास में पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों के सिख भी शामिल हुए और यहां गुरु के वजीर बाबा गोविंद सिंह द्वारा सभी को शिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
You Might Also Like
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...
शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज शानदार शुरुआत की
मुंबई शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते सप्ताह की बड़ी गिरावट से उबरते हुए सोमवार को शानदार शुरुआत की. बॉम्बे...
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन - उप मुख्यमंत्री शुक्ल श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में...
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...