देश

पीएम मोदी की सलामती की दुआएं पाकिस्‍तान में भी मांगी गई, गुरुद्वारा डेरा करतारपुर साहिब में हुई अरदास

18Views

जमशेदपुर
 पड़ोसी देश पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारा डेरा करतारपुर साहिब में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती एवं देश की तरक्की के लिए अरदास हुई। इस अरदास में झारखंड लौहनगरी के सरदार इंद्रजीत सिंह भी शामिल हुए।

गुरु नानक देव जी ने यहीं गुजारा था अपना अंतिम समय

इंद्रजीत सिंह गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मभूमि का प्रबंधन करने वाली संस्था तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव हैं और इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिलिस्ट भी रहे हैं।

डेरा करतारपुर साहब वह स्थान है, जहां सिख मठ के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अपना अंतिम समय गुजारा किया था और वह वहां खेती किया करते थे।

देश व देशवासियों की सलामती के लिए भी मांगी गईं दुआएं

पूछे जाने पर सरदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मादर ए वतन भारत एवं भारतीय लोगों की समृद्धि, उन्नति, परस्पर भाईचारा व प्रेम सद्भावना के लिए भी अरदास की गई।

इस अरदास में बिहार भाजपा नेता और प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सहित भारत देश के विभिन्न राज्यों के 80 प्रमुख सिख बुद्धिजीवी, राजनीतिज्ञ, हस्तियां शामिल हुए।

अरदास में पाकिस्‍तान से कई सिख हुए शामिल

इसका नेतृत्व संयुक्त रूप से दिल्ली के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह कर रहे हैं।

उनके अनुसार, अरदास में पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों के सिख भी शामिल हुए और यहां गुरु के वजीर बाबा गोविंद सिंह द्वारा सभी को शिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

admin
the authoradmin