Latest Posts

बिहार

टाटा मोटर्स में बोनस समझौता आज, 300 से अधिक कर्मी होंगे परमानेंट

19Views

जमशेदपुर
कर्मचारी भी ज्यादा से ज्यादा स्थायीकरण की आस लगाये हैं. टाटा मोटर्स जमशेदपुर देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो हर साल अपने कई बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायीकरण का तोहफा देती है. पुणे से शहर पहुंचे कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट विशाल बादशाह, जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, एच आर हेड, आईआर हेड सहित प्रबंधन के अन्य वरीय अधिकारी और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस पर वार्ता शुरू होगी. पिछले साल टाटा मोटर्स में 10.67 प्रतिशत बोनस और 201 बाइ सिक्स कर्मियों का स्थायीकरण किया गया था. कर्मियों को औसतन 38,200 और 51,500 रुपये मिले थे.

admin
the authoradmin