जब नरेंद्र मोदी ने अहमद पटेल के इलाज की कराई व्यवस्था, बेटा फैसल भी रह गया हैरान
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर जिले में 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी तमाम कहानियां सामने आती हैं। आइए इस बार आपको सुनाते हैं उनके जीवन का एक बेहद दिलचस्प और प्रेरक किस्सा। इस किस्से को सुनकर आप भी पीएम मोदी की भलमनसाहत और दरियादिली के मुरीद हो जाएंगे। यह किस्सा पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शेयर किया है कि कैसे पीएम मोदी ने अपने विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस नेता अहमद पटेल की मदद की थी।
अस्पताल में कराया भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा लोगों के मददगार रहे हैं। यह बात उनको करीब से जानने वाले बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। पीएम मोदी ने दोस्तों की तरफ तो सहायता का हाथ बढ़ाया ही। साथ ही उन लोगों की भी खुले दिल से मदद की, जिन्होंने कभी उनका विरोध किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एक ऐसा ही किस्सा बताते हैं। इसके मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद अहमद पटेल काफी ज्यादा बीमार थे। पीएम मोदी उन्हें देखने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को बुलाया और कहा कि देखो अहमद साहब बीमार हैं। मैंने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया है। आप उनके बेटे फैसल से बात कर लेना और उनकी तबीयत के बारे में अपडेट लेते रहना। नकवी ने बताया पीएम मोदी ने ऐसा तब किया जबकि अहमद पटेल उनके मुखर विरोधी थे।
हैरान रह गए थे अहमद पटेल के बेटे
मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने अहमद पटेल के बेटे को फोन किया। उन्हें बताया कि आपके पिता को प्रधानमंत्री ने उनके पिता की स्वास्थ्य की निगरानी के लिए कहा है। इस पर फैसल ने पूछा, प्रधानमंत्री? आपका मतलब है मनमोहन सिंह जी? नकवी बताते हैं कि तब उन्हें एहसास हुआ कि फैसल को इस बात की उम्मीद भी नहीं थी कि पीएम मोदी उनकी इस तरह से मदद कर सकते हैं। यह दिखाता है कि पीएम मोदी के बारे में लोग कितना कम जानते हैं। इसकी वजह यह है कि वह कभी भी अपने काम के बारे में किसी से कुछ नहीं बताते हैं।
You Might Also Like
गुजरात के सूरत शहर के सचिन-मगदल्ला रोड पर चलती कार में अचानकर लगी आग, कपड़ा व्यापारी की मौत
सूरत गुजरात के सूरत शहर के सचिन-मगदल्ला रोड पर चलती कार में अचानकर आग लग गई। यह घटना सिटी प्लस...
हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद करने वाले मुद्दे को लेकर विपक्ष का सदन से वॉक आउट
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चौथे दिन विपक्ष ने सरकार के स्कूल बंद करने वाले मुद्दे पर वॉक आउट किया।...
मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार अंसार अल इस्लाम के आतंकी चिकन नेक पर निशाना साधना चाहते थे
मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार अंसार अल इस्लाम के आतंकी चिकन नेक पर निशाना साधना चाहते थे। पता...
दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल ने दलित छात्रों की मुफ्त विदेशी शिक्षा के लिए अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा की
नई दिल्ली दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को शहर के दलित छात्रों की...