छत्तीसगढ़

ट्रेन से टकराने से एक युवक की हुई मौत

32Views

जगदलपुर

परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत पंडरीपानी के ग्राम हजारीगुड़ा में निवासी युवक बुधरू मौर्य शनिवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था, इसी दौरान ट्रेन से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परपा पुलिस मौके में पहुंचकर कार्यवाही उपरांत मृतक युवक के शव को पोस्टर्माटम के लिए मेकॉज भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंडरीपानी हजारीगुडा निवासी बुधरू मौर्य पिता भालू मौर्य 30 वर्ष शनिवार सुबह 6 बजे शौच के लिए घर से निकला था। घर से करीब से 300 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर अचानक विशाखापत्तनम की ओर से आ रही ट्रेन से टकरा गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव के युवक कमलू ने मृतक की पहचान करने के बाद मृतक के परिजन लक्ष्मण बेसरा को फोन पर इसकी सूचना देने के साथ पुलिस को सूचित किया गया।

admin
the authoradmin