छत्तीसगढ़

साव व मोरेश्वर पहुंचे बालोद, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

21Views

बालोद

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा गंगा मइया धाम शनिवार को सुबह पहुंच गई जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर ने पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना की मां का लिया आशीर्वाद। इस दौरान साव ने दी छत्तीसगढ़ के तीजहारिन बहनों को बधाई।

डौंडीलोहारा स्वागत सभा में भाजपा अध्यक्ष साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों से शराब बंदी का वादा कर मुकरने वाली कांग्रेस को माफ नहीं किया जा सकता। समय आ गया हैं झूठ बोलने वाले छलने और ठगने वाले कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का और इस लिए भाजपा परिवर्तन यात्रा में निकली हैं। रास्तेभर जनता का उत्साह और भाजपा के परिवर्तन यात्रा को आशीर्वाद मिल रहा है।

केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हो के रहेगा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से बन के रहेगी।

admin
the authoradmin