Latest Posts

मध्य प्रदेश

जावरा में पूर्व गृह मंत्री के भतीजे की सराफा दुकान में करोड़ों की चोरी

28Views

 जावरा

मूसलधार बारिश के दौरान रतलाम जिले के जावरा नगर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात जावरा नगर के बजाजा खाना क्षेत्र में स्थित प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की सराफा दुकान में घुसे और तीन से चार किलो सोने व तीन से पांच क्विंटल चांदी के जेवर चुराकर ले गए। चोरों का पता नहीं चला है। पुलिस के आला अधिकारी व जवान चोरों का पता लगाने में जुटे हुए है।

जावरा नगर स्थित व्यस्त बाजार घंटाघर में स्थित पुलिस चौकी से करीब दो सौ मीटर दूर बजाज खाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी प्रकाश कोठारी की कोठारी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। चोर दुकान के पीछे कमालीपुरा के रास्ते दुकान के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे तथ छत के रास्ते पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे। चोर सोने-चांदी के जेवर के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी निकालकर ले गए।

 

admin
the authoradmin