नईदिल्ली
राजधानी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में गुरुवार रात मोबाइल लूट का विरोध करने पर तीन बदमाशों ने रिसेप्शनिस्ट कनाई मलिक (50) पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मार डाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को अस्पताल भेजा जा चुका है, हालांकि देर रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तीनों बदमाशों को धर दबोचा, जिनकी पहचान राजकुमार, कल्लू दादा और बिली उर्फ सोहेल के तौर पर हुई है।
इलाज के दौरान हुई मौत
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 14 सितंबर की रात 09.24 बजे सरिता विहार पुलिस को एक शख्स को चाकू मारने और मोबाइल लूट की कॉल मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि पहले ही स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि घायल कनाई मलिक की हालत गंभीर बनी हुई है और उनकी छाती पर चाकू से कई बार वार किए गए हैं। वह बयान देने की स्थिति में नहीं थे। इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस टीम ने मौके के आसपास की छानबीन की। क्राइम टीम और फरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान पता चला कि मौके पर कोई चश्मदीद मौजूद नहीं था, लेकिन स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मोबाइल फोन लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। कनाई गली नंबर 7 आली विहार इलाके में रहते थे। वह जसोला विहार स्थित डीएलएफ टावर बी में रिसेप्शनिस्ट का काम करते थे। मूलरुप से वह वेस्ट बंगाल के रहने वाले थे। उनका परिवार भी वहीं पर रहता है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...